Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 RR vs MI Sanju Samson captaincy should not be underestimated but why did Virender Sehwag say so

IPL 2024 RR vs MI: संजू सैमसन की कप्तानी को कम नहीं आंकना चाहिए लेकिन... वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा

आईपीएल 2024 में जिस तरह से संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई की है, उनकी काफी तारीफ हो रही है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि संजू सैमसन की कप्तानी को कम आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 23 April 2024 06:58 AM
share Share

Sanju Samson लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम ने जिस तर से सैमसन पर भरोसा दिखाया है, उसका उन्हें फायदा भी मिलता नजर आ रहा है। सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ मैच खेले हैं, फाइनल मैच खेला है, लेकिन अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सैमसन की कप्तानी को कम नहीं आंकना चाहिए, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जब सैमसन एक बार अपनी कप्तानी IPL ट्रॉफी जीत लेंगे, तो कप्तान के तौर पर उनकी ज्यादा बात होने लगेगी। राजस्थान रॉयल्स ने 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया, कप्तान सैमसन 38 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच के बाद क्रिकबज पर चर्चा के दौरान मनोज और वीरेंद्र सहवाग ने मिलकर सैमसन की कप्तानी के बारे में चर्चा की।

मनोज तिवारी ने कहा, 'संजू सैमसन अभी लय में लग रहे हैं, ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई भी गेंदबाज इनको अच्छी गेंद पर आउट कर देंगे। अगर ये आउट होंगे, तो अपनी गलती पर आउट होंगे। मैच्योरिटी दिखाई है, लास्ट में जब दो रन बचे थे, तिलक वर्मा गेंद डाल रहे थे, तो इन्होंने मारकर खत्म नहीं किया, एक रन देकर यशस्वी को विनिंग रन बनाने का मौका दिया। इससे समझ आता है कि कप्तानी से इनको बैटिंग में भी मदद मिल रही है।'

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर वह अच्छा कर रहे हैं, वो प्लेऑफ भी खेले हैं, फाइनल भी खेले हैं। तो उसमें कोई शक नहीं है, लेकिन वो जो पड़ाव है ना ट्रॉफी उठाने का, वो पार नहीं हुआ है, जिस दिन वो पार हो गया, कि वो ट्रॉफी उठाएंगे, तो उस दिन कप्तान के तौर पर उनकी ज्यादा चर्चा होगी। अभी वो होती नहीं है, मुझे नहीं लगता कि संजू सैमसन की कप्तानी को कम आंकना चाहिए। और कप्तान उतना ही अच्छा होता है, जितनी अच्छी टीम होती है। जो गुजरात टाइटन्स ने पहले साल किया था, कि अलग-अलग बंदे हाथ खड़ा कर टीम को जिता रहे थे। राजस्थान रॉयल्स इस बार वो कर रहा है। अलग-अलग लोग मैच जिता रहे हैं।'

ये भी पढ़े:MI vs RR: Hardik Pandya पर एक बार फिर इरफान पठान ने साधा निशाना- वापसी के लिए आसान रास्ता ढूंढ रहे हैं लेकिन...
ये भी पढ़े:Sunil Narine T20 World Cup 2024: सुनील नरेन का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापस नहीं लेंगे रिटायरमेंट; बताई दिल जीत लेने वाली वजह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें