Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Players and support staff played Holi Dwayne Bravo singing and Prithvi Shaw Selfie viral

IPL 2024: खिलाड़ियों ने भी जमकर खेली होली, पृथ्वी शॉ की सेल्फी वायरल; ड्वेन ब्रावो ने मचाई धूम

IPL 2024 के खिलाड़ियों और टीमों के सपोर्ट स्टाफ ने जमकर होली खेली। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की सेल्फी वायरल हो रहा है, जबकि ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई में दर्शकों को खूब नचाया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 March 2024 01:39 PM
share Share

बहुत कम बार ऐसा हुआ है, जब होली और आईपीएल का मिलन हुआ। इस बार ये संयोग बना तो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य पीछे नहीं रहे। कई फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि होली की धूम आईपीएल में भी देखने को मिली। रंगों के इस त्योहार पर हर कोई रंगा हुआ नजर आया। यहां तक कि चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य और पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के गानों पर चेन्नई के लोग थिरकते नजर आए। वे एक होली सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। 

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ ने एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे ही नहीं, बल्कि सिर पर भी गुलाल लगा दिया गया है। उनके साथ दिल्ली की टीम के कई और खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को भी उन्होंने नहीं छोड़ा। उनके चेहरे से लेकर पूरे शरीर पर रंग और गुलाल लगा हुआ है। ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है।  

उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ ने भी खूब होली खेली। केकेआर के नए मेंटॉर और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर उनके साथ नजर आ रहे हैं और सभी पूरी तरह से भीगे हुए हैं। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी इसमें शामिल हैं। उधर, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चेन्नई में अपने गानों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं। 

आईपीएल 2024 की बात करें तो आज होली के दिन यानी 25 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला देखने को मिला। निश्चित तौर पर रंगों के त्योहार को हम रनों के त्योहार में बदलते हुए देख पाएंगे, क्योंकि बेंगलुरु में काफी रन बनते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें