Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List After Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals 62nd Match Virat Kohli Ruturaj Gaikwad Jasprit Bumrah

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में कितना आगे निकले विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़, पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह का राज

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने-अपने मुकाबलों में महत्वपूर्ण पारियां खेल ऑरेंज कैप की रेस में बढ़त बनाई है। दोनों खिलाड़ी टॉप-2 में हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 May 2024 08:05 AM
share Share
Follow Us on

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- आईपीएल 2024 में 12 मई यानी सुपर संडे को दो मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ ता तो दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ी थी। इन दोनों मुकाबलों में सीएसके और आरसीबी ने जीत दर्ज कर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ाया है। इन दोनों मैचों के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में भी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में अपनी स्थिति मजबूत की है, वहीं सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में तुषार देशपांडे, खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों को फायदा हुआ है। 

सबसे पहले बात ऑरेंज कैप की करे तो, विराट कोहली इस सूची के शीर्ष पर बैठे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किंग कोहली बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, मगर 13 गेंदों पर 207.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 27 रन बनाकर उन्होंने टीम को तेज तर्रार शुरुआत जरूर दी। इन 27 रनों के साथ अब विराट कोहली के नाम आईपीएल 2024 में 661 रन हो गए हैं। विराट के बल्ले से यह रन 66.10 की लाजवाब औसत के साथ निकले हैं। उन्होंने नंबर-1 की पोजिशन को और मजबूत कर लिया है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 42 रनों की कप्तानी पारी खेली। इस पारी के बाद उनके आईपीएल 2024 में 583 रन हो गए हैं और वह दूसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच अब 78 रनों का अंतर है।

वहीं बात आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की करें तो, विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा इस लिस्ट में ट्रेविस हेट, साई सुदर्शन और संजू सैमसन मौजूद हैं।

रियान पराग 483 रनों के साथ इस लिस्ट में 6ठे, शिवम दुबे 389 रनों के साथ 14वें तो फाफ डुप्लेसी 367 रनों के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

 

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 13 661 66.10 155.16
ऋतुराज गायकवाड़ 13 583 58.30 141.50
ट्रेविस हेड 11 533 53.30 201.89
साई सुदर्शन 12 527 47.91 141.29
संजू सैमसन 12 486 60.75 158.31

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 20 विकेट के साथ इस लिस्ट के टॉप पर हैं। वहीं सीएसके के तुषार देशपांडे और डीसी के खलील अहमद ने रविवार को शानदार प्रदर्शन कर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। दोनों गेंदबाजों के नाम इस सीजन 16-16 विकेट हो गए हैं। टॉप-5 में इनके अलावा पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती हैं।

इस लिस्ट में मुकेश कुमार 16 विकेट के साथ 8वें और कुलदीप यादव 15 विकेट के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

प्लेयर मैच विकेट औसत
जसप्रीत बुमराह 13 20 16.80
हर्षल पटेल 12 20 20.00
वरुण चक्रवर्ती 12 18 20.39
तुषार देशपांडे 12 16 23.44
खलील अहमद 13 16 28.56

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें