Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List After RCB vs SRH Match No 30 Virat Kohli Top Scorer Yuzvendra Chahal top Wicket Taker

IPL 2024 Orange Cap पर विराट कोहली की पकड़ मजबूत, इस भारतीय के सिर पर है पर्पल कैप

IPL 2024 Orange and Purple Cap: आरसीबी वर्सेस एसआरएच मैच से आईपीएल के इस सीजन की ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, गेंदबाजी में टॉप 5 में पैट कमिंस की एंट्री हो गई है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 April 2024 02:29 AM
share Share

IPL 2024 Orange and Purple Cap: सोमवार 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 मैच हाई स्कोरिंग था। बावजूद इसके आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 में किसी भी बल्लेबाज की एंट्री नहीं हुई है। विराट कोहली ने ऑरेंज कैप पर अपनी पकड़ जरूर मजबूत की है। हालांकि, पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में थोड़ा बदलाव हुआ है। पैट कमिंस की एंट्री टॉप 5 में हो चुकी है, लेकिन भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के सिर पर अभी भी पर्पल कैप विराजमान है। 

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की बात करें तो विराट कोहली अभी भी 361 रन बनाकर शीर्ष पर विराजमान हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी अब 147 से ज्यादा है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं, जो 6 मैचों में 284 रन बना चुके हैं। संजू सैमसन ने 6 पारियों में 264 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा अब 261 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल 255 रन इस सीजन बना चुके हैं और वे टॉप 5 में काफी समय से चल रहे हैं। हालांकि, हेनरिक क्लासेन अब छठे नंबर पर आ गए हैं। 

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 7 361 72.20 147.35
रियान पराग 6 284 71.00 155.19
संजू सैमसन 6 264 66.00 155.29
रोहित शर्मा 6 261 52.20 167.31
शुभमन गिल 6 255 51.00 151.79

वहीं, अगर बात आईपीएल 2024 पर्पल कैप की करें तो युजवेंद्र चहल शीर्ष पर हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर ने 11 विकेट निकाले हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 6 मैचों में 10 विकेट निकाल चुके हैं और वे दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे स्थान पर सीएसके के पेसर मुस्तफिजुर रहमान हैं। उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट निकाले हैं। बुमराह इसलिए ऊपर हैं, क्योंकि उनका औसत अच्छा है। चौथे पायदान पर अब पैट कमिंस आ गए हैं। वे 6 मैचों में 9 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के पेसर कगिसो रबाडा ने 6 मैचों में 9 विकेट निकाले हैं। इनके अलावा चार और गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने 9-9 विकेट निकाले हैं।

प्लेयर मैच विकेट औसत
युजवेंद्र चहल 6 11 14.82
जसप्रीत बुमराह 5 10 11.90
मुस्तफिजुर रहमान 5 10 18.30
पैट कमिंस 6 9 21.00
कगिसो रबाडा 6 9 21.22

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें