Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List After GT vs DC Match 32 Virat Kohli Yuzvendra Chahal Rohit Sharma

IPL 2024: विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनने के ये 5 दावेदार, पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- आईपीएल 2024 के 32वें जीटी वर्सेस डीसी मुकाबले के बाद भी विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर राज है, वहीं पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 April 2024 10:45 AM
share Share

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- गुजरात टाइटंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले के बाद भी विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर राज है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही किंग कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। शुभमन गिल के पास जीटी वर्सेस डीसी मैच में विराट कोहली के नजदीक पहुंचने का मौका था, मगर वह ऐसा करने से चूंक गए। वहीं पर्पल कैप फिलहाल युजवेंद्र चहल के पास है। चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद के रूप में दो और भारतीय टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल विराट कोहली 361 रनों के साथ टॉप पर हैं। किंग कोहली के अलावा राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ही अभी तक इस टूर्नामेंट में 300 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं। आरआर का यह बल्लेबाज 318 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इनके अलावा 276 रनों के साथ सुनील नरेन तीसरे, इतने ही रनों के साथ संजू सैमसन चौथे, 263 रनों के साथ शुभमन गिल 5वें और 261 रनों के साथ रोहित शर्मा 6ठे पायदान पर हैं। यही पांच बल्लेबाज आगामी मैचों में विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनने के प्रबल दावेदार हैं।

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 7 361 72.20 147.35
रियान पराग 7 318 63.60 161.42
सुनील नारायण 6 276 46.00 187.76
संजू सैमसन 7 276 52.20 167.31
शुभमन गिल 7 263 43.83 151.15

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह दूसरे, खलील अहमद तीसरे, मुस्तफिजुर रहमान चौथे तो पैट कमिंस पांचवे पायदान पर हैं। जीटी वर्सेस डीसी मैच में 1 विकेट चटकाने वाले खलील अहमद के नाम अब टूर्नामेंट में 10 विकेट हो गए हैं। वहीं इतने ही विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे पायदान पर हैं।

वहीं इस मैच में तीन विकेट चटकाने वाले मुकेश कुमार कुल 8 विकेट के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा राशिद खान 7 विकेट के साथ 15वें पायदान पर हैं।

प्लेयर मैच विकेट औसत
युजवेंद्र चहल 7 12 18.08
जसप्रीत बुमराह 6 10 14.60
खलील अहमद 7 10 22.90
मुस्तफिजुर रहमान 5 10 18.30
पैट कमिंस 6 9 21.00

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें