Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 MS Dhoni Did Bowling practice ahead of CSK vs GT Match Fans Said Phir Keeping kon krega

CSK vs GT: एमएस धोनी बने बॉलर, चेपॉक में द‍िखाया स्वैग; फैंस बोले- फिर कीपिंग कौन करेगा

CSK vs GT IPL 2024 Match: एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ मैच से पहले बॉलिंग प्रैक्टिस की, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। सीएसके और गुजरात चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 March 2024 08:20 PM
share Share

आईपीएल 2024 के सातवें मैच मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) आमने-सामने हैं। जीटी ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर सीएसके को बैटिंग का न्योता दिया। वहीं, मैच शुरू होने से कुछ देर पहले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया। दरअसल, धोनी ने फुल स्वैग में बॉलिंग प्रैक्टिस की, जिसे देखकर फैंस चौंक गए। उनकी तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं।

आईपीएल के ऑफिशियल अकाउंट से भी धोनी के गेंदबाजी करने की तस्वीर शेयर की गई है। कैप्शन में फनी इमोजी के साथ लिखा गया, ''आज रात होने मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की बॉलिंग लाइनअप में एक और एडीशन? आज रात किस ओर पलटेगा मैच?'' आईपीएल की पोस्ट पर फैंस के जमकर दिलचस्प रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, ''फिर कीपिंग कौन करेगा।'' अन्य यूजर ने कहा, ''बैटिंग तो देखने को मिल नहीं रही है लेकिन बॉलिंग ही सही।''

बता दें कि सीएसके को पांच ट्रॉफी जिताने वाले धोनी आईपीएल के मौजूदा सीजन में सिर्फ बतौर खिलाड़ी ही मैदान पर उतर रहे हैं। उन्होंने 17वें सीजन से पहले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की कप्तानी सौंप दी। गायकवाड़ की अगुवाई में चेन्नई ने अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। सीएसके ने चेपॉक में आयोजित ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में धोनी की बैटिंग नहीं आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें