एमएस धोनी को लंगड़ाता देख जब सुरेश रैना ने बढ़ाया हाथ, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली थी और इस मैच को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 रनों से जीता भी था। धोनी पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे।
MS Dhoni जिस तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मैदान पर बैटिंग और विकेटकीपिंग कर रहे हैं, उसे देखकर कहीं से नहीं लगता कि उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत है। ऐसा हालांकि है नहीं, अभी तक लगभग चेन्नई सुपरकिंग्स के हर मैच के बाद धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया है। आईपीएल 2023 में धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चैंपियन बनाया था और इसके बाद फैन्स से वादा किया था कि वह अपने फैन्स के लिए एक साल और खेलने उतरेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया है। धोनी को आईपीएल 2023 के बाद घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी। 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला गया था, जिसमें धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए थे। धोनी ने इस मैच में चार गेंदों पर नॉटआउट 20 रन बनाए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें जब धोनी टीम बस के लिए जा रहे हैं, तो वह लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। सुरेश रैना आते हैं और सीढ़ी उतरने से पहले धोनी का हाथ थाम लेते हैं।
सुरेश रैना और एमएस धोनी की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धोनी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, तो रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है और उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कई सारे मैच खेले हैं। अगर सीएसके फैन्स धोनी को थाला कहते हैं, तो सुरेश रैना को उन्होंने चिन्ना थाला का नाम दिया है। यह पहला मौका नहीं था जब किसी मैच के बाद धोनी को ऐसे लंगड़ाते हुए देखा गया है। धोनी का कमिटमेंट मैच कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।