Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Mera hukum hai room aao jaldi Ravindra Jadeja comment on Rivaba post goes viral

IPL 2024: मेरा हुकुम है रूम आओ जल्दी... रिवाबा की पोस्ट पर रविंद्र जडेजा का कमेंट वायरल

चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया है, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। चेन्नई सुपरकिंग्स को आज गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच खेलना है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 26 March 2024 04:35 PM
share Share

Indian Premier League 2024 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का मुकाबला गुजरात टाइटन्स (जीटी) से होना है। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। पहले छह मैचों में होम टीम ने ही जीत दर्ज की है, लेकिन यहां एक और मजेदार स्टैट है और वो ये कि गुजरात टाइटन्स अभी तक कभी लीग राउंड में चेन्नई सुपरकिंग्स से नहीं हारा है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर सीएसके को वो ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सीएसके के मैच से पहले लगता है जडेजा की पत्नी और बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा भी चेन्नई पहुंच गई हैं। रिवाबा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जो कुछ ही देर में वायरल हो गई, लेकिन इस फोटो पर रविंद्र जडेजा का कमेंट तो कुछ ही सेकेंड्स में वायरल हो गया।

रिवाबा ने इस फोटो में जो टी-शर्ट पहनी है, उस पर लिखा है, HUKUM, इसके अलावा फोटो के पीछे रविंद्र जडेजा का बड़ा सा पोस्ट भी नजर आ रहा है। रिवाबा ने ऐसी दो तस्वीरें शेयर की हैं।

ये भी पढ़ें:CSK Vs GT मैच में रविंद्र जडेजा को मिलेगा खास तोहफा, फैन्स देंगे स्टैंडिंग ओवेशन; टाइमिंग भी रखी है स्पेशल

इस फोटो पर कमेंट करते हुए रविंद्र जडेजा ने लिखा, 'मेरा हुकुम है रूम आओ जल्दी।' रविंद्र जडेजा के इस कमेंट को करीब 4000 लोग लाइक कर चुके हैं। आईपीएल के दौरान रिवाबा जडेजा काफी मैचों में सीएसके और अपने पति का सपोर्ट करती हुईं स्टेडियम में भी नजर आती हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन का पहला मैच भी अपने होम ग्राउंड पर खेला था, जो टूर्नामेंट का भी ओपनिंग मैच था। सीएसके ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था। पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर राजस्थान रॉयल्स है और सीएसके दूसरे पायदान पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:हरप्रीत बरार की तेजी देख छूटे विराट कोहली के पसीने, कहा- सांस तो लेने दे... गाली सुन ग्लेन मैक्सवेल की छूटी हंसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें