IPL 2024 KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के जश्न के बीच शाहरुख खान से हुई भूल.. हाथ जोड़ मांगी सुरेश रैना समेत इनसे माफी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स पहुंच चुका है और फाइनल में उसका मुकाबला किससे होगा, इसका फैसला 24 मई को होगा। केकेआर की जीत के जश्न में शाहरुख खान से एक गलती हो गई।
Indian Premier Legaue 2024 के फाइनल का टिकट सबसे पहले कटा लिया है कोलकाता नाइट राइडर्स ने। आईपीएल 2024 का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच हुआ था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को धो डाला। इस मैच के बाद केकेआर के सभी खिलाड़ियों ने तो जश्न मनाया ही, मैच के बाद टीम के को-ओनर और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान भी अपने बच्चों के साथ मैदान पर जीत का जश्न मनाते हुए दिखे। शाहरुख खान ने केकेआर की दमदार जीत के बाद बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम के साथ स्टेडियम का चक्कर लगाया और फैन्स को शुक्रिया अदा किया। इस दौरान शाहरुख खान आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना से टकरा गए, जो क्रिकेट शो में व्यस्त थे।
शाहरुख ध्यान नहीं दे पाए और उनके बीच में आ गए। इसके बाद शाहरुख ने रुककर तीनों को गले लगाया और अंत में हाथ जोड़कर तीनों से माफी भी मांगी। आकाश चोपड़ा ने शाहरुख से कहा कि उनका दिन बन गया। इसके बाद रैना और आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर भी इस किस्से का जिक्र किया है और शाहरुख खान की जमकर तारीफ की।
आईपीएल 2024 का पहला क्वॉलिफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को महज 159 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। ट्रैविस हेड बिना खाता खोले आउट हुए, वहीं अभिषेक शर्मा तीन रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 55 रनों का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने 32 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 30 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए। केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने नॉटआउट 51 रन बनाए वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने नॉटआउट 58 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।