Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Kane Williamson Hilarious comment on GT Captain Shubman Gill says I will try and corner him at some stage

IPL 2024: मैं शुभमन गिल के फैसले के खिलाफ...केन विलियमसन ने GT कैप्टन को लेकर ये क्या कह दिया

Kane Williamson on GT Captain Shubman Gill: केन विलियमसन ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल को लेकर दिलचस्प जवाब दिया है। गुजरात की आईपीएल 2024 में पहली टक्कर मुंबई इंडियंस (एमआई) से होगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 March 2024 04:13 PM
share Share

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (जीटी) रविवार को अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। जीटी की पहली टक्कर मुंबई इंडियंस (एमआई) से होगी। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन जीटी की ओर से मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित हैं। वह पिछले सीजन के ओपनिंग मैच में बाउंड्री के नजदीक फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें घुटने की चोट के कारण पुरे सीजन से बाहर होना पड़ा था। उनकी घुटने की सर्जरी हुई। आईपीएल के आगामी सीजन में जीटी की कमान शुभमन गिल संभालेंगे। हार्दिक पांड्या के मुंबई का कप्तान बनने के बाद गिल को यह जिम्मेदारी मिली।

विलियमसन ने क्रिकेट नेक्स्ट से बातचीत के दौरान कप्तान गिल को लेकर एक दिलचस्प जवाब दिया है। दरअसल, विलियमसन से फील्डिंग पोजीशन पर गिल को सुझाव के बारे में पूछा गया, जिसके बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है। मैं किसी स्तर पर उसके फैसले के खिलाफ जाने की कोशिश करूंगा। विलियमसन ने साथ ही गिल को एक दमदार क्रिकेटर करार दिया।

विलियमसन ने कहा कि शुभमन का टैलेंट अलग ही लेवल का है। वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। उसे देखना शानदार है। वह कप्तानी को लेकर वाकई उत्साहित है। जब भी किसी मौके पर उसे हेल्प की जरूरत होगी तो जरूर करूंगा। विलियमसन ने आईपीएल में कमबैक पर कहा कि मैं पिछले सीजन में पांच मिनट के लिए था। यह निराशाजनक था लेकिन सीखने के लिहाज से अच्छा वक्त रहा है। चोट के बाद रिकवरी और रिहैब में काफी सीखा। मैंने पिछले साल थोड़ा समय बिताया मगर लुत्फ उठाया। वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा और सीजन को लेकर उत्साहित हूं।

टी20 क्रिकेट में खिलाड़ी के एंकर रोल पर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, विलियमसन की इसपर राय अलग है। उन्होंने कहा कि मुझे वास्तव में एंकर शब्द कभी पसंद नहीं आया। मुझे लगता है कि हर किसी के पास एक अलग स्किल सेट होता है और टीम की जरूरत के अनुसार खेलना ज्यादा अहम होता है। गौरतलब है कि विलियमसन आईपीएल में कुल 77 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 36.22 की औसत से 2101 रन निकले। उन्होंने 18 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें