Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 he Is leaving Mumbai Indians Why did Rohit Sharma post increase the heartbeat of fans Shares 6 pictures

मुंबई इंडियंस छोड़ रहे हो...रोहित शर्मा की पोस्ट ने क्यों बढ़ाई फैंस की धड़कनें? 6 तस्वीरें देखकर अटकलें तेज

Rohit Sharma Latest Post: क्या रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़ने वाले हैं? 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित की लेस्ट पोस्ट ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं, जिसके बाद इस तरह के सवाल पूछे जा रहे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 May 2024 03:50 PM
share Share

क्या रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़ने वाले हैं? रोहित की लेस्ट पोस्ट ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं, जिसके बाद इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। एमआई ने 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित को आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी से हटा दिया था। उनकी जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई। हालांकि, हार्दिक के नेतृत्व वाली एमआई का 17वें सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें पायदान पर रही। बता दें कि रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती थीं।

रोहित ने रविवार को इंस्टाग्राम पर 6 तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा और सिर्फ दिल वाली इमोजी लगाई। रोहित की इस पोस्ट से उनके एमआई छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। अनेक लोगों ने कमेंट सेक्शन में इसका जिक्र किया। एक यूजर ने लिखा, ''यह इस बात का संकेत है कि रोहित मुंबई इंडियंस को छोड़ रहे हैं।'' दूसरे ने कहा, ''क्या वह एमआई से अलग होने का इशारा दे रहे हैं?'' तीसरे ने कमेंट किया, ''उम्मीद है कि रोहित का एमआई की नीली जर्सी में यह आखिरी सीजन नहीं होगा।'' कई फैंस ने कहा, ''हिटमैन, हम हमेशा आपके साथ हैं।''

रोहित आईपीएल 2024 में बल्ले से उम्मीदों के मुताबिक छाप नहीं छोड़ सके लेकिन वह फिर भी एमआई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। रोहित ने 32.08 की औसत से कुल 417 रन बनाए, जिसमें एक सेंचुरी और एक अर्धशतक  शामिल है। एमआई ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ अपना लीग मैच खेला। एलएसजी ने वानखेड़े स्टेडियम में 214/6 का स्कोर बनाया और मुंबई को 18 रन से शिकस्त दी। रोहित ने इस मैच में 38 गेंदों का सामना किया और 68 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के मारे।

रोहित आईपीएल के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक्शन में नजर आएंगे। रोहित की अगुवाई वालीय भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की 9 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। भारत को लीग चरण के चार मुकाबले में अमेरिका में खेलने हैं। रोहित और हार्दिक सहित भारत के ज्यादातर क्रिकेटर 25 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें