Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Hardik Pandya overs Were very expensive Mohammed Shami Slams MI captain After Loss to DC

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के ओवर बहुत महंगे पड़े...मोहम्मद शमी ने MI कैप्टन को लिया आड़े हाथ

Mohammed Shami on Hardik Pandya: धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या को आड़े हाथ लिया है। कप्तान हार्दिक की दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच में बुरी तरह कुटाई हुई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 April 2024 09:24 AM
share Share

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) को आईपीएल 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के हाथों 10 रन से हार का मुंह देख पड़ा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा। डीसी ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क (27 गेंदों में 84) की तूफानी पारी के दम पर 257/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में एमआई 9 विकेट पर 247 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक की काफी कुटाई गुई। उन्होंने दो ओवर में 41 रन दिए और कोई विकेट नहीं चटकाया। हार्दिक की भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आलोचना की है। बता दें कि शमी चोटिल होने के कारण आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। 

शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''पांड्या ने दो ओवर डाले और 41 रन दिए। वह बहुत महंगे साबित हुए। यह रन ज्यादा चले गए। 20.5 के औसत के हिसाब से आपने रन दिए। यह जो जीत का अंतर 10 रन का रह गया, यह वही दर्शाता है कि आप काफी हद तक महंगे साबित हुए। अगर इसमें किसी बॉलर ने दो-दो या तीन-तीन रन कम दिए होते तो शायद स्कोर बराबर हो गया होता। या फिर मुंबई जीत की दहलीज को पार कर गई होती और दो प्वाइंट लेकर घर ले जाती।'' हालांकि, शमी ने हार्दिक की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ''हार्दिक ने अच्छी बैटिंग। उन्होंने 24 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन सिक्स शामिल हैं।''

गौरतलब है कि एमआई की ओर से सबसे ज्यादा खर्चीले ल्यूक वुड रहे। उन्होंने चार ओवर के स्पैल में 68 रन लुटाए और एक विकेट अपने नाम किया। नुवान तुषारा ने 56 और पीयूष चावला ने 36 रन खर्च किए। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पैल में 35 रन दिए। उन्हें एक विकेट मिला। शमी ने कहा कि बुमराह भी उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, ''कभी-कभी हो जाता है। बुमराह से जो उम्मीद की जाती है, वो ऐसी नहीं है। बुमराह से हम हमेशा एक्सपेक्ट करते हैं कि दो-तीन विकेट निकालें। 20 से 30 के बीच रन रहने चाहिए। लेकिन फिर भी काफी बेहतर गेंदबाजी की क्योंकि 257 का टोटल बना।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें