Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Harbhajan Singh Predicts Who will win Ravindra Jadeja vs Glenn Maxwell battle says It is a big task for anyone

IPL 2024: जडेजा-मैक्सवेल की टक्कर में कौन मारेगा बाजी? हरभजन ने कर दी भविष्यवाणी, बोले- किसी के लिए भी...

आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल 2024 ओपनर में सीएसके और आरसीबी की भिड़ंत होगी। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने रविंद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल की टक्कर को लेकर भविष्यवाणी की है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 March 2024 03:49 PM
share Share

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला गया। दोनों की चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भिड़ंत होगी। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल ओपनर में रविंद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल की टक्कर को लेकर भविष्यवाणी की है। हरभजन का कहना है कि सीएसके के जडेजा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर आरसीबी के मैक्सवेल पर भारी पड़ेंगे।

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''किसी के लिए भी वहां जाते ही छक्के मारना शुरू करना एक बड़ा काम है। आपको सिंगल और डबल निकालकर खुद को समय देना होगा। अगर आप बाउंड्री लगाने से पहले यहां 10 गेंदें नहीं खेलते हैं तो मुझे लगता है कि आप खुद को डेंजर जोन में डाल रहे हैं। आप किसी भी समय आउट हो सकते हैं। मुझे लगता है कि चेन्नई के विकेट पर इस टक्कर में मैक्सवेल से आगे जडेजा होंगे। यहां जडेजा के लिए थोड़ा फायदेमंद होगा।''

आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में 35 वर्षीय  मैक्सवेल की की फॉर्म शानदार रही है। हालांकि, मैक्सवेल को जडेजा की स्पिन के खिलाफ कई बार जूझना पड़ा है। दोनों का टूर्नामेंट में 11 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें जडेजा ने मैक्सवेल को 6 बार आउट किया है। मैक्सवेल ने जडेजा के खिलाफ 11 पारियों में 51 गेंदों में 70 रन बनाए हैं। वैसे, हरभजन ने मैक्सवेल के खतरे को पुरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल अपने टच में होने पर सीएसके की बखिया उधेड़ सकते हैं।

भज्जी ने कहा, ''मैक्सवेल अपना दिन होने पर बिल्कुल नहीं रुकेंगे। लेकिन इस विकेट पर किसी के लिए भी पहली गेंद से छक्के लगाना कठिन होगा। हालांकि, एकमात्र खिलाड़ी जो ऐसा कर सकता है, वो मैक्सवेल ही हैं। देखते हैं कि इस राइवलरी को कौन जीतता है।" गौरतलब है कि मैक्सवेल ने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए 14 मैचों में 33.33 की औसत से 400 रन जोड़े थे। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 183.49    का रहा। उन्होंने पांच अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें