IPl 2024 : कुलदीप यादव की चोट ने बढ़ाई दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन, CSK के खिलाफ मैच से हुए बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में चोटिल होने की वजह से कुलदीप यादव नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह दिल्ली ने पृथ्वी शॉ को मौका दिया है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं। कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में हैं। अपने पिछले मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन देकर दो विकेट लिए। आईपीएल 2024 में दो मैच में उन्होंने तीन विकेट लिया है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन फीका रहा। उन्होंने इस मैच में 41 रन देकर एक विकेट लिया।
ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के दौरान उन्होंने बताया कि टीम में दो बदलाव हुए हैं। कुलदीप यादव चोटिल हैं और उनकी जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिला है। पृथ्वी शॉ को शुरुआती दो मैचों में जगह नहीं मिली थी। ईशांत शर्मा की वापसी हुई है। वह पहले मैच में चोटिल हो गए थे। रिकी भुई की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट अच्छा है। हम इसे बतौर बल्लेबाजी ट्रैक इस्तेमाल करना चाहते हैं। बोर्ड पर रन रखना चाहता हैं। हमने यहां प्रैक्टिस की है। हमने 10 दिन बिताएं हैं। दो बदलाव है- कुलदीप यादव चोटिल हैं, पृथ्वी शॉ को मौका मिला है। रिकी भुई बाहर हैं और ईशांत की वापसी हुई है।''
'लुट पुट गया' गाने पर रिंकू सिंह और आंद्रे रसल ने किया परफॉर्म, केकेआर ने पूछा- किसने अच्छा किया?
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।