IPL 2024: जहां तक रोहित शर्मा को जानता हूं, वो मुंबई इंडियंस को लीड करेंगे लेकिन... ये क्या बोल गए एस श्रीसंत
आईपीएल 2024 से पहले जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी, तो सोचा नहीं होगा कि यह फैसला कितना ज्यादा बैकफायर कर सकता है। मुंबई इंडियंस लगातार तीन मैच हार चुका है।
Rohit Sharma क्या मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे या फिर मुंबई इंडियंस का साथ ही छोड़ देंगे? इन सवालों के जवाब तो समय आने पर ही मिलेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया और इसके बाद से जो बवाल शुरू हुआ है, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। लगातार तीन हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ जाएंगे, वहीं पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि लगातार तीन हार के बाद हो सकता है कि मुंबई इंडियंस एक बार फिर से रोहित शर्मा को ही कप्तानी सौंप दे। इन सबके बीच पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का सोचना तो सबसे ज्यादा अलग है।
श्रीसंत ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम देख चुके हैं कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी एमएस धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं, और हमने वर्ल्ड कप भी जीता था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रोहित शर्मा को खेलने को लेकर कई तरह की बातें हो चुकी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि रोहित को ऐसे खेलने में मजा आएगा। रोहित को खुलकर खेलने में मजा आएगा।'
श्रीसंत ने आगे कहा, 'जहां तक मैं रोहित शर्मा को जानता हूं कि वह फ्री होकर बैटिंग करने पर ध्यान लगाएगा, बिना कप्तानी के दबाव के और शायद ऑरेंज कैप भी जीत जाए। उसके लिए आईपीएल 2024 शानदार सीजन होने वाला है। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है, लेकिन मुझे लगता है कि इस बार वह टीम को बैक से लीड कर रहे हैं।' श्रीसंत ने कहा, 'मैं इतना ही कहूंगा कि हमें बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए और इसे अपनाना भी चाहिए। रोहित किसी भी फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलेगा, वो वैसा ही रहेगा। वो शायद मुश्किल दौर से गुजर रहा है, लेकिन मुझे भरोसा है कि वो वापसी करेगा। इस सीजन में रोहित बहुत सारे रन बनाएगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।