Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 after playing for all these years I know Rohit Sharma expresses his pain Reveals who is responsible for MI Flop Show

IPL 2024: इतने साल खेलने के बाद मुझे...रोहित शर्मा का छलका दर्द, बताया MI की भद्द पिटने का कसूरवार कौन?

रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित का कहना है कि उस बारे में ज्यादा सोचने का अब कोई फायदा नहीं। उन्होंने साथ ही बताया कि एमआई की भद्द पिटने का कसूरवार कौन है?

Md.Akram एजेंसी, मुंबईSat, 18 May 2024 04:42 PM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि आईपीएल 2024 में वह अपने मानदंडों के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा माथापच्ची करने की बजाए सकारात्मक सोच के साथ गलतियों पर काम करने पर फोकस किया। रोहित आईपीएल के मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए दूसरे चरण में छह मैचों में 20 रन से अधिक की पारी नहीं खेल सके।

उन्होंने जियो सिनेमा मैच सेंटर लाइव पर कहा, ''एक बल्लेबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन इतने साल खेलने के बाद मुझे इतना पता है कि जरूरत से ज्यादा सोचूंगा तो अच्छा नहीं खेल पाऊंगा।'' उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 38 गेंद में 68 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

रोहित ने कहा, ''मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं। अभ्यास करता रहता हूं और अपनी गलतियों पर काम करता हूं। हमारा यह सत्र अच्छा नहीं रहा और इसके लिए हम ही कसूरवार हैं क्योंकि हमने काफी गलतियां की। हमने ऐसे मैच गंवाए जो जीतने चाहिए थे लेकिन आईपीएल में ऐसा ही होता है। आपको मौके कम मिलते हैं और जो मिलते हैं तो उन्हें गंवाना नहीं चाहिए।'' एमआई पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें पायदन पर रही। उसे चार जीत और दस हार मिली।

भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 70 प्रतिशत टीम आईपीएल के पहले ही तय कर ली गई थी। उन्होंने कहा, ''आईपीएल में प्रदर्शन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। हमने उस पर ज्यादा फोकस नहीं किया। आईपीएल के इस सत्र से पहले ही वर्ल्ड कप टीम के 70 प्रतिशत खिलाड़ियों को अपनी भूमिका का पता था।'' भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह। रिजर्व प्लेयर्स- रिंकू सिंह, खलील अहमद, शुभमन गिल, आवेश खान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें