हार्दिक को लताड़ने के बाद एबी डिविलियर्स ने पढ़े श्रेयस अय्यर के कसीदे, बोले- KKR कैप्टन में हैं ये खूबियां
AB de Villiers on Shreyas Iyer: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाद एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या को लताड़ने के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी की तारीफ की है। अय्यर केकेआर के कप्तान हैंं।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। साउथ अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हाल ही में हार्दिक को लताड़ते हुए कप्तानी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हार्दिक की कप्तानी 'अहंकार से प्रेरित' है। डिविलियर्स ने हार्दिक की कड़ी आलोचना करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर के कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने अय्यर को शानदार कैप्टन करार देने के अलावा स्मार्ट क्रिकेटर बताया।
'ये चीज चीजे मुझे पसंद है'
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''श्रेयस अय्यर बिल्कुल अविश्वसनीय रहे हैं। कप्तान के रूप में उन्हें लेकर संदेह जताया गया और काफी बातें हुईं। मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उनपर नजर रखी। वह एक बुद्धिमान शख्स और स्मार्ट क्रिकेटर हैं। वह बतौर कप्तान जिस तरह से शांत और धैर्यवान रहते हैं, वो चीजे मुझे पसंद है। वह कभी हड़बड़ी में नहीं दिखते, कभी घबराए हुए नहीं दिखते। भले ही आप अंदर से जानते हों कि आपको कुछ घबराहट महसूस होती है, खासकर ईडन गार्डन्स में खेलते हुए।''
'सीनियर की कप्तानी आसान नहीं'
डिविलियर्स का कहना है कि अनुभवी क्रिकेटरों की कप्तानी करना कभी आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि श्रेयस ने सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों का बखूबी नेतृत्व किया है। डिविलियर्स ने कहा, ''सीनियर प्लेयर्स की कप्तानी करना आसान नहीं, जो काफी समय से टीम में हैं, खासकर नरेन और रसेल। हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज के पास अलग-अलग पर्सनालिटीज हैं, वे मिलनसार हैं और कभी-कभी मुखर हो सकते हैं। कल्चर में अंतर होने के कारण इनमें से कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ठीक से संवाद करना कभी-कभी मुश्किल होता होगा।''
प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी केकेआर
गौरतलब है कि अय्यर के नेतृत्व वाली केकेआर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। केकेआर ने 13 मैचों में से जीत और चार गंवाए हैं। केकेआर का क्वालीफायर-1 का टिकट भी कंफर्म हो चुका है। कोलकाता टीम 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। अय्यर ब्रिगेड को अपना आखिर लीग मैच रविवार (19 मई) को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के विरुद्ध खेलना है। केकेआर अगर यह मैच हार भी गई, तब भी लीग चरण का समापन शर्ष स्थान के साथ करेगी। आरआर फिलहाल दूसरे और सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे पायदान पर हैं। दोनों प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।