अगले साल नीलामी में सस्ते में बिकेंगे डेविड वॉर्नर, माइकल क्लार्क और एरोन फिंच ने ओपनर के करियर को लेकर दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने गुरुवार को कहा कि डेविड वॉर्नर का इंडियन प्रीमियर लीग सीजन खराब रहा था, लेकिन नीलामी के दौरान उन्हें फिर से खरीदा जा सकता है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और बल्लेबाज एरोन फिंच ने गुरुवार को कहा कि हमवतन डेविड वार्नर का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन "खराब" रहा था, लेकिन नीलामी के दौरान उन्हें फिर से खरीदा जा सकता है। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। शुरुआती पारियों में उन्होंने 29, 49 और 52 रन बनाए। इसके बाद डेविड वॉर्नर अगले पांच मैच में फ्लॉप रहे। इस दौरान वह 20 के स्कोर तक नहीं पहुंच सके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आठ मैचों में 134 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। एरोन फिंच ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ''अगली बार बड़ा ऑक्शन आ रहा है। मुझे लगता है कि एक ऐसी टीम होगी, जिसे उनके अनुभव की जरूरत होगी। चाहे वह प्लेइंग इलेवन में हो, या रिप्लेसमेंट के रूप में या युवा प्रतिभा को निखारने के लिए किसी के रूप में। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह उनका आखिरी आईपीएल मैच है, लेकिन उनका यह सीजन खराब रहा है।''
SRH vs GT IPL Match हुआ Washout तो सनराइजर्स हैदराबाद को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट और RCB...
माइकल क्लार्क ने कहा कि वॉर्नर को ऑक्शन में चुना जा सकता है, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनको कम कीमत से संतोष करना पड़ सकता है। वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। माइकल क्लार्क ने कहा, ''वह ऑक्शन में चुने जाएंगे। उन्हें शायद वह कीमत ना मिले जो मिल रही है। वह अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं जब वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और आप उतने पैसे की उम्मीद नहीं कर सकते। अगर उसे नहीं खरीदा गया तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।