Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2023 SRH should make Bhuvneshwar Kumar captain Instead of Mayank Agarwal says Akash Chopra

IPL 2023: भुवनेश्वर कुमार या मयंक अग्रवाल? आकाश चोपड़ा ने बताया किसे बनाना चाहिए SRH का अगला कप्तान

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाना चाहिए। मयंक अग्रवाल एक विकल्प है, लेकिन मैं कहूंगा कि ऐसा मत करो क्योंकि बतौ कप्तान उनका एक साल वह अच्छा नहीं रहा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 26 Dec 2022 06:18 AM
share Share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन के लिए मयंक अग्रवाल की जगह भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाना चाहिए। पिछले सीजन इस टीम के कप्तान केन विलियमसन थे, मगर बल्ले से उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए टीम ने उनका साथ छोड़ दिया। अब टीम अपने नए कप्तान की तलाश में है जिसके लिए उन्होंने नीलामी में मयंक अग्रवाल को भी मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया है। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि भुवनेश्वर को मयंक अग्रवाल के ऊपर SRH का कप्तान बनाया जाना चाहिए।

IND vs BAN: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद केएल राहुल की कप्तानी और चयन में अटपटे फैसलों पर उठे सवाल

आकाश चोपड़ा ने कहा 'मुझे लगता है कि उन्हें भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाना चाहिए। मयंक अग्रवाल एक विकल्प है। लेकिन मैं कहूंगा कि ऐसा मत करो क्योंकि वह बहुत अच्छा खेलता है और कप्तान के रूप में एक साल वह अच्छा नहीं रहा। आप उसपर क्यों दबाव डाल रहे हैं?'

इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि SRH ने आगामी सीजन के लिए एक बहुत अच्छी टीम बनाई है और इस नीलामी में उन्होंने ऑलराउंडर की जगह स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित किया है। इसका फायदा टीम को इंपैक्ट प्लेयर के विकल्प के रूप में मिलेगा।

चोपड़ा ने कहा 'उन्होंने एक बहुत अच्छी टीम बनाई है। उन्होंने इस सोच के साथ पैसा खर्च किया है कि उन्हें विशेषज्ञों की आवश्यकता है और हरफनमौला खिलाड़ियों पर उन्होंने पैसा नहीं लुटाया।  साधारण कारण यह है कि आप इंपैक्ट खिलाड़ी के माध्यम से हरफनमौला की अनुपस्थिति के लिए तैयार कर सकते हैं।'

आकाश ने आगे कहा कि एकमात्र खिलाड़ी SRH को नहीं मिल सका, वह इंग्लैंड के बेन स्टोक्स थे। उन्होंने कहा कि वे उन्हें वैसे भी कप्तानी के विकल्प के रूप में नहीं देख रहे थे।

उन्होंने कहा 'हम सभी को लगा कि जब वह बोली लगाएगी तो कोई उन्हें नहीं रोक पाएगा क्योंकि उनके पास 42 करोड़ रुपए थे। उन्होंने 13 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जिसमें 12 खिलाड़ी उन्हें मिले। एकमात्र खिलाड़ी बेन स्टोक्स उन्हें नहीं मिल पाए और मुझे नहीं लगता कि इससे उन्हें कोई दिक्कत होगी क्योंकि वह स्टोक्स के कप्तानी की नजर से नहीं देख रहे थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें