IPL Auction 2023: बेन स्टोक्स पर भारी पड़े सैम करन, बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
Sam Curran sold to Punjab Kings in IPL Auction 2023: इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने खरीदा है।
आईपीएल नीलामी 2023 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी काफी बेताब नजर आईं। हालांकि, पंजाब किंग्स बाजी मारने में कामयाब रही। पंजाब ने करन को मोटी रकम देकर अपना साथ जोड़ा है। पंजाब ने इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे करन के लिए 18.5 करोड़ रुपये खर्च किए। करन ने यह रकम हासिल करते ही बड़ा इतिहास रच डाला है। वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
करन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने जब करन में दिलचस्पी दिखाई तो बोली तेजी से बढ़ी। उनकी कीमत जल्द ही 7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई और फिर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) टीम बोली में शामिल हो गई। आरसीबी जल्द ही रेस से बाहर हो गई लेकिन आरआर और एमआई ने बिडिंग वॉर जारी रखी। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने भी करन को खरीदने की कोशिश मगर अंत में पंजाब टीम को सफलता मिली।
करन ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट में जबरदस्त छाप छोड़ी और इंग्लैंड को चैंपयन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कुल 13 विकेट चटकाए। करन ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 12 रन देकर 3 विकेट झटके थे। करन को खरीदने के बाद पंजाब किंग्स के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि उन्हें टीम में शामिल कर बहुत खुशी हुई। उसके पास बल्ले और गेंद दोनों के साथ जबरदस्त काबिलियत है। हमारे दिमाग में दो या तीन ऑलराउंडर थे। किस्मत से पहले हमने सैम को खरीदा।
गौरतलब है कि नीलामी से पहले संभावना जताई जा रही थी कि इंग्लैंड टेस्ट के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं लेकिन करन अपने हमवतन पर भारी पड़े। स्टोक्स को सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टोक्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में भी दिचस्पी दिखाई मगर कामयाब हाथ नहीं लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।