Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2023 RR vs LSG Match Playing XI Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants playing 11 Jaipur IPL Match

RR vs LSG Playing XI: पिंक सिटी में रजवाड़े और नवाबों के बीच भिड़ंत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

RR vs LSG Probable Playing XI: जयपुर में आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 April 2023 01:36 PM
share Share

RR vs LSG Playing XI: राजस्थान के रजवाड़े यानी राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ के नवाब यानी लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल की नंबर एक और नंबर 2 टीम के बीच भी है। इसके अलावा इस मैच के खास होने के कारण यह भी है कि चार साल के बाद जयपुर में आईपीएल मैच खेला जाएगा। ऐसे में मेजबानों पर जीतने का दबाव होगा। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं। 

सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम शायद ही किसी बदलाव के साथ उतरेगी। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं। सिर्फ रियान पराग ही लय नहीं पकड़ सके हैं। हालांकि, वे सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही टीम में बदलाव करेंगे, क्योंकि अभी तक जो भी कॉम्बिनेशन आरआर का मैदान पर उतरा है, उसने छाप छोड़ी है। 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन 

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो कप्तान केएल राहुल चाहेंगे कि क्विंटन डिकॉक उनके साथ ओपनिंग करें, क्योंकि वे बाहर बैठे हैं। ऐसे में काइल मेयर्स या मार्कस स्टोइनिस को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा टीम में शायद ही कोई बदलाव देखा जाएगा। हालांकि, लखनऊ की टीम ने भी इम्पैक्ट प्लेयर का अच्छा इस्तेमाल किया है और एक बार फिर से यही देखने को मिल सकता है। 

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित XI

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड और रवि बिश्नोई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें