Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2023 Prize Money CSK gets 20 Crore and GT bag 12 and half crore rupees Shubman Gill gets rs 40 lakh

IPL 2023 Prize Money: हार के बावजूद गुजरात टाइटन्स को मिले इतने करोड़ रुपये, चेन्नई पर बरसा धन

IPL 2023 Prize Money: खिताबी मैच में हार झेलने के बावजूद गुजरात टाइटन्स को साढ़े 12 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले, जबकि विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि का चेक मिला।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 01:00 PM
share Share

IPL 2023 के फाइनल के लिए फैंस ने दो दिन इंतजार किया। 28 मई को फाइनल होना था, जो 29 मई को रिजर्व डे पर हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवां खिताब जीता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेन्नई की टीम को कितने करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले और कितनी रकम के साथ उपविजेता गुजरात टाइटन्स को संतोष करना पड़ा? अगर नहीं जानते तो जान लीजिए।

आईपीएल 2023 की चैंपियन बनने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया, जबकि उपविजेता टीम पर भी पैसों की बारिश हुई है। गुजरात की टीम डिफेंडिंग चैंपियन थी, जो अपने खिताब को डिफेंड नहीं कर पाई। बावजूद इसके साढ़े 12 करोड़ रुपये हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को मिले। नंबर तीन वाली टीम मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ और LSG को साढ़े 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 फाइनल पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, बोले- सिर्फ एक ही विजेता हो सकता है, लेकिन...

वहीं, शुभमन गिल सबसे ज्यादा प्रभावी रहे। उन्होंने इस सीजन कुल चार खिताब जीते, जिसके एवज में उनको हर एक अवॉर्ड के साथ-साथ 10-10 लाख रुपये मिले। इस तरह अकेले शुभमन गिल को 40 लाख रुपये मिले। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले डेवोन कॉनवे को 5 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। वहीं, इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतने वाले यशस्वी जायसवाल को 10 लाख रुपये मिलेंगे। 

IPL 2023 Prize Money List

विजेता टीम- चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये
उपविजेता टीम- गुजरात टाइटन्स को 12.5 करोड़ रुपये
एलिमिनेटर विजेता- मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपये
चौथी टीम - लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6.5 करोड़ रुपये
ऑरेंज कैप - शुभमन गिल को 10 लाख रुपये
पर्पल कैप - मोहम्मद शमी को 10 लाख रुपये
इमर्जिंग प्लेयर - यशस्वी जायसवाल को 10 लाख रुपये
प्लेयर ऑफ द सीजन - गिल को 10 लाख रुपये
गेम चेंजर ऑफ द सीजन- गिल को 10 लाख रुपये
सबसे ज्यादा बाउंड्री सीजन में- गिल को 10 लाख रुपये
कैच ऑफ द सीजन - राशिद खान को 10 लाख रुपये
सीजन का सबसे लंबा सिक्स - फाफ डुप्लेसी को 10 लाख रुपये
प्लेयर ऑफ द मैच - डेवोन कॉनवे को 5 लाख रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें