Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2023 Playoffs The suspense of the playoffs was hidden in this dance video no one noticed Video

IPL 2023 Playoffs: प्लेऑफ का सस्पेंस छुपा था इस डांस वीडियो में, किसी का ध्यान ही नहीं गया- Video

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चार टॉप टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। 70 लीग मैचों के बाद गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पहले और दूसरे पायदान पर रहे, और पहला क्वॉलिफायर मैच खेलेंगे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 22 May 2023 11:10 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 70 लीग मैचों के बाद आखिरकार फैसला हो गया कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं। गुजरात टाइटन्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे पायदान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंची, वहीं लखनऊ सुपर जायन्ट्स और मुंबई इंडियंस क्रम से तीसरे और चौथे पायदान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचे हैं। दुबई के एक इवेंट में कुछ महीने पहले महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या का साथ में डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इस डांस वीडियो में इन दोनों के अलावा दो खिलाड़ी और थे। हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या और ईशान किशन भी इस वीडियो में जमकर ठुमके लगाते नजर आए हैं। इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए गुजरात टाइटन्स ने कैप्शन में लिखा, 'जहां चार यार मिल जाएं, वहीं रात हो गुलजार।'

यह वीडियो एक बार फिर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों में से तीन के कप्तान, जबकि मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। दरअसल लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल हैं, लेकिन चोट के चलते वह टूर्नामेंट से बीच में ही बाहर हो गए। राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या ही लखनऊ सुपर जायन्ट्स की कप्तानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:नवीन उल हक ने उड़ाया आरसीबी की हार का मजाक, विराट कोहली को पसंद नहीं आएगी उनकी ये हरकत

प्लेऑफ में पहला क्वॉलिफायर सीएसके और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है। इस मैच के बाद एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जो लखनऊ सुपर जायन्ट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पहला क्वॉलिफायर जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरा मैच जीतने वाली टीम को पहला मैच हारने वाली टीम के खिलाफ दूसरा क्वॉलिफायर मैच खेलना होगा। वहीं एलिमिनेटर में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से आउट हो जाएगी। दूसरे क्वॉलिफायर में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर का ये ट्वीट बना देगा शुभमन गिल का दिन, MI के प्लेऑफ में पहुंचने की जताई खुशी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें