Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2023 Playoffs Schedule GT vs CSK in Qualifier 1 LSG vs MI in Eliminator

IPL 2023 लीग स्टेज खत्म होने के बाद साफ हुए प्लेऑफ का शेड्यूल, नोट कर लीजिए तारीख और समय

IPL 2023 Playoffs Schedule: लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले के बाद प्लेऑफ का शेड्यूल साफ हो गया है। क्वालीफायर 1 में 23 मई को जीटी का सामना सीएसके से होगा, वहीं 24 को एलिमिनेटर में एलएसजी एमआई से भिड़ेगी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 22 May 2023 12:24 AM
share Share

IPL 2023 Playoffs Schedule: रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के साथ आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का शेड्यूल साफ हो गया है। नॉकआउट स्टेज के लिए गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई किया है। लीग स्टेज खत्म होने के बाद पहला क्वालीफायर 23 मई को खेला जाएगा जिसमें हार्दिक पांड्या की जीटी का सामना एमएस धोनी की सीएसके से होगा। वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को होगा जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। यह दोनों ही मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद आईपीएल का करवां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेगा जहां क्वालीफायर-2 के साथ फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

आईपीएल 2023 प्लेऑफ शेड्यूल

क्वालिफायर 1- गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (एमए चिदंबरम स्टेडियम, 23 मई)

एलिमिनेटर - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (एमए चिदंबरम स्टेडियम, 24 मई)

क्वालिफायर 2 - एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वालीफायर 1 का हारने वाला (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, 26 मई)

फाइनल - क्वालीफायर 1 का विजेता बनाम क्वालीफायर 2 का विजेता (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, 28 मई)

लीग स्टेज खत्म होने पर कैसा रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल

आईपीएल 2023 की लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले गए। हर टीम को इस दौरान 14-14 मैच खेलने का मौका मिला। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस दौरान सबसे अधिक 10 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया, वहीं 8 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर रही। तीसरे नंबर पर 17 प्वाइंट्स के साथ एलएसजी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, वहीं एमआई 8 जीत के साथ चौथे नंबर पर रही। सीएसके और एलएसजी का एक मैच बारिश की वजह से धुला था जिस वजह से दोनों टीमों के 17-17 अंक रहे।

Pos Team PLD Won Lost Tied N/R NRR Pts
1 गुजरात टाइटन्स 14 10 4 0 0 +0.809 20
2 चेन्नई सुपर किंग्स 14 8 5 0 1 +0.652 17
3 लखनऊ सुपर जायंट्स 14 8 5 0 1 +0.284 17
4 मुंबई इंडियंस 14 8 6 0 0 -0.044 16
5 राजस्थान रॉयल्स 14 7 7 0 0 +0.148 14
6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 7 7 0 0 +0.135 14
7 कोलकाता नाइट राइडर्स 14 6 8 0 0 -0.239 12
8 पंजाब किंग्स 14 6 8 0 0 -0.304 12
9 दिल्ली कैपिटल्स 14 5 9 0 0 -0.808 10
10 सनराइज़र्स हैदराबाद 14 4 10 0 0 -0.590 8

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें