Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2023 Lucknow Super Giants launch new jersey for Indian Premier League 16th season

LSG New Jersey: आईपीएल 2023 में अलग अवतार में नजर आएगी लखनऊ सुपर जायंट्स, लॉन्च हुई नई जर्सी, पूरी तरह बदल गया रंग

Lucknow Super Giants New Jersey For IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले नई जर्सी लॉन्च की है। केएल राहुल की अगुवाई वाली एलएसएजी बिलकल नए रंग और नए अवतार में नजर आएगी।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 March 2023 02:47 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने दमखम दिखाने के लिए अपनी कमर कस ली है। आगामी सीजन के आगाज से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। केएल राहुल के नेतृत्व वाली एलएसजी 16वें सीजन में नए रंग और नए अवतार में अजर आएगी। बता दें कि एलएसजी की आईपीएल 2022 में ग्रीनिश-ब्लू रंग की किट थी, लेकिन अब उसके खिलाड़ी डार्क ब्लू रंग की जर्सी में दिखेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को लखनऊ टीम की नई जर्सी लॉन्च की। जर्सी लॉन्च कार्यक्रम में एलएसजी के कई प्लेयर आए। केएल राहुल समेत रवि बिश्नोई, आवेश खान, जयदेव उनादकट और दीपक हुड्डा ने कार्यक्रम में शिरकत की। इनके अलावा, एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और टीम के मेंटोर गौतम गंभीर भी मौजूद थे। गौरतलब है कि एलएसजी ने 15वें सीजन में आईपीएल डेब्यू किया था। लखनऊ की टीम पिछले साल एलिमिनेटर तक पहुंची थी। एलएसजी को एलिमिनेटर में आरसीबी 14 रन से हराया था।

लखनऊ ने आईपीएल 2023 के लिए आयोजित नीलामी में कुल 10 खिलाड़ियों को खरीदा था, जिसमें वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, भारत के अमित मिश्रा और जयदेव उनादकट का शामिल है। लखनऊ की सबसे बड़ी खरीद पूरन रहे, जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए खर्च किए। वहीं, एलएसजी ने अमित और उनादकट को 50-50 लाख रुपये में खरीदा।

लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स,मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें