IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बदलाव, अर्शदीप समेत धवन-किशन को फायदा
IPL 2023 की ऑरेंज कैप कैप की रेस में शामिल टॉप-10 बल्लेबाजों में 6 भारतीय शामिल हैं, तो वहीं पर्पल कैप में टॉप-10 में 9 भारतीय गेंदबाज हैं। ऑरेंज कैप पर डुप्लेसी तो पर्पल कैप पर शमी का राज है।
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की सूची में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। पंजाब के कप्तान शिखर धवन के टॉप-10 में वापसी हुई है, वहीं 75 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ईशान किशन भी 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में अब 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं बात पर्पल कैप की करें तो टॉप-5 में सभी गेंदबाज भारतीय हैं। पीयूष चावला ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट चटकाकर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। पीयूष की एंट्री से राशिद खान को इस सूची से बाहर होना पड़ा है।
बात सबसे पहले ऑरेंज कैप की करते हैं। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी 466 रनों के साथ इस सूची पर राज कर रहे हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल, डेवोन कॉन्वे, विराट कोहली और ऋतुराज गयकवाड़ टॉप-5 में मौजूद हैं। टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाजों की करें तो, इनके बाद शुभमन गिल (339), वेंकटेश अय्यर (296) और शिखर धवन (292) का नाम आता है।
फाफ डु्प्लेसी- 466
यश्स्वी जायसवाल- 428
डेवोन कॉन्वे- 414
विराट कोहली- 364
ऋतुराज गयाकवाड़- 354
अब एक नजर पर्पल कैप की रेस में शामिल गेंदबाजों पर डालें तो, इस सूची के टॉप पर गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी 17 विकेटों के साथ मौजूद हैं। शमी के अलावा सीएसके के तुषार देशपांडे के खाते में भी इतने ही विकेट है, मगर उनका इकॉन्मी रेट काफी खराब है। टॉप-5 में अन्य तीन गेंदबाज अर्शदीप सिंह, पीयूष चावला और मोहम्मद सिराज हैं। वहीं बात टॉप-10 की करें तो इनमें कुल 9 भारतीय गेंदबाज हैं। राशिद खान (15) इस सूची में 6ठें पायदान पर हैं तो, रविंद्र जडेजा (14), आर अश्विन (13), वरुण चक्रवर्ती (13) और रवि बिश्नोई (12) उनके पीछे हैं।
मोहम्मद शमी- 17
तुषार देशपांडे- 17
अर्शदीप सिंह- 16
पीयूष चावला- 15
मोहम्मद सिराज- 15
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।