Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2023 Final CSK vs GT That is why MS Dhoni is different took ipl trophy with Ravindra Jadeja and Ambati Rayudu watch Video

IPL 2023 Final: इसलिए हैं एमएस धोनी सबसे अलग, रविंद्र जडेजा और अंबाती रायुडू के साथ पहुंचे ट्रॉफी लेने- Video

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की फैन दुनिया है और यह खिलाड़ी हर बार कुछ ऐसा कर जाता है, जो उदाहरण बन जाता है। सीएसके ने पांचवां आईपीएल खिताब जीता, तो ट्रॉफी लेने कप्तान धोनी अकेले नहीं गए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 04:53 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने जीत लिया है। आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची इस टीम ने एक बार फिर दमदार वापसी करते हुए खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स को डकवर्थ लुइस मेथड से पांच विकेट से हराया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर सीएसके को चैंपियन बनाया। वहीं यह अंबाती रायुडू का यह आखिरी आईपीएल मैच था। फाइनल से पहले रायुडू ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। रायुडू ने इस मैच में 8 गेंदों पर 19 रन ठोके, वहीं जडेजा छह गेंदों पर 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों वह दुनिया से हटकर हैं। धोनी को जब आईपीएल ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर बुलाया गया, तो वह अकेले यह ट्रॉफी उठाने नहीं पहुंचे। धोनी के साथ रायुडू और जडेजा ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह ने विनिंग ट्रॉफी सीएसके को सौंपी।

धोनी ने बीच में रायुडू को खड़ा किया, जबकि खुद, जडेजा के साथ किनारे खड़े नजर आए। धोनी ने अपनी कप्तानी के दौरान कई ऐसी चीजें की हैं, जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम में ट्रेंड बन गया। जैसे वह ट्रॉफी जीतते ही किसी युवा खिलाड़ी को ट्रॉफी सौंप देते थे। धोनी ने खुद एक बार इस बात को लेकर कहा था कि क्रिकेट टीम गेम है और कप्तान को पहले ही अलग फुटेज मिल जाता है, इसीलिए वह ट्रॉफी टीम को सौंप देते हैं क्योंकि पूरी टीम ने मिलकर कोई खिताब जीता होता है। 

धोनी के बाद इस लेगेसी को विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने आगे बढ़ाया है। यह अब भारतीय क्रिकेट टीम में एक ट्रेंड सा बन गया है कि ट्रॉफी किसी युवा खिलाड़ी को सौंप दी जाती है। आईपीएल में यह सीएसके का पांचवां खिताब था और उसने मुंबई इंडियंस की सबसे ज्यादा खिताब जीतने में बराबरी कर ली है। सीएसके ने 16 सीजन में पांच खिताब जीते हैं, तो वहीं सीएसके का 14 सीजन में यह पांचवां खिताब था।

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते इसे रिजर्व डे पर शिफ्ट करना पड़ गया था। 29 मई को भी मैच में बारिश ने खलल डाला। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया और गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बना डाले। सीएसके की पारी के दौरान बारिश से मैच पहले ही ओवर में रोकना पड़ा। जब मैच शुरू हुआ, तो सीएसके को 15 ओवर में जीत के लिए 171 रनों का टारगेट मिला। रविंद्र जडेजा ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर सीएसके को चैंपियन बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें