Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2022 Want Ravindra Jadeja To Be More In The Face Have More Communication With His Boys says Ravi Shastri

रवि शास्त्री ने कहा- हार की हैट्रिक के बाद रविंद्र जडेजा को कप्तानी में खुद को साबित करना होगा

लगातार तीन हार के बाद आलोचकों के निशाने पर आए जडेजा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय दी है। शास्त्री ने कहा है कि जडेजा को कप्तान के रूप में खुद को साबित करने की जरूरत है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, मुंबईSat, 9 April 2022 12:38 PM
share Share

आईपीएल में चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए लीग का 15वां सीजन अब तक सही नहीं रहा है। टीम को अभी भी प​हली जीत की तलाश है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई को अपना चौथा मुकाबला आज यानि के शनिवार को नवी मुंबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इस मैच में टीम के नए कप्तान रविंद्र जडेजा पर खुद को साबित करने की चुनौती होगी।

लगातार तीन हार के बाद आलोचकों के निशाने पर आए जडेजा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय दी है। शास्त्री ने कहा है कि जडेजा को कप्तान के रूप में खुद को साबित करने की जरूरत है। शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात के दौरान कहा कि कप्तान को अपने खिलाड़ियों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालना चाहिए।

शास्त्री ने कहा, 'इससे बहुत फर्क पड़ता है, आप आईपीएल में बेस्ट कप्तान की जगह ले रहे हैं और आपसे उस तरह की उम्मीद की जानी जायज है। धोनी की जगह लेना आसान नहीं है। मैं चाहता हूं कि जडेजा बतौर कप्तान खुद को साबित करें। मुझे लगता है कि वह इससे थोड़े पीछे हट रहे हैं। मैं चाहता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा खेल पर ध्यान दें और अपने खिलाड़ियों से बात करें। इस तरह की चीजों को जल्द करने की जरूरत होती है क्योंकि इस तरह की बॉडी लैंग्वेज का अन्य खिलाड़ियों पर भी प्रभाव पड़ेगा।'

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में अपने खिताब बचाओ अभियान की अच्छी शुरुआत नहीं की है। टीम अपने पहले तीनों मैच हार चुकी है। सीएसके अभी अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद से एक पायदान ऊपर है। टीम को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खल रही है, जिन्होंने पिछले तीन सीजन में नई गेंद से 32 विकेट चटकाए थे। लेकिन इस सीजन में वे अभी चोट के चलते टीम से बाहर हैं। चेन्नई को अभी चाहर का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें