IPL 2022: CSK की कप्तानी मिलने पर रविंद्र जडेजा हैं काफी खुश, बोले- धोनी यहीं हैं, मैं ज्यादा परेशान नहीं हूं
आईपीएल 2022 के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन लीग के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी के कप्तानी के पद से हटने के फैसले से काफी फैंस हैरान रह गए। हालांकि महेंद्र सिंह
आईपीएल 2022 के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन लीग के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी के कप्तानी के पद से हटने के फैसले से काफी फैंस हैरान रह गए। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंपने का फैसला किया।
चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाए जाने के बाद रविंद्र जडेजा ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धोनी हमेशा उनके पास हैं, जब भी जरुरत पड़ेगी वह उनसे सवाल पूछ सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''पहला रिएक्शन खुद उस व्यक्ति से।''
रविंद्र जडेजा ने कहा, ''मैं काफी खुश हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं। लेकिन मुझे उनका पद संभालना होगा। माही भाई ने पहले ही बड़ी विरासत स्थापित कर ली है, जिसे मुझे आगे बढ़ाने की जरूरत है। ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि माही भाई यहां हैं। मेरे पास जो भी सवाल हैं, मैं उनके पास जा सकता हूं। वह थे और अभी भी यहीं हैं।''
सीएसके ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि 40 वर्षीय धोनी इस सत्र में और आगे भी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। धोनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सीएसके के कप्तान रहे। इस बीच केवल दो साल उन्होंने सीएसके की अगुवाई नहीं की क्योंकि तब स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।