Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2022 LSG vs CSK Live Streaming Know when where and how to watch Chennai and Lucknow match live

IPL 2022 LSG vs CSK Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें सकेंगे चेन्नई और लखनऊ का मैच लाइव

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें गुरुवार को आईपीएल के 7वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 31 March 2022 02:55 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें गुरुवार को आईपीएल के 7वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और चेन्‍नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच गुरुवार को  मुकाबला रोमांचक होने जा रहा है। एक तो ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर रन बरसते हैं, जबकि रिकॉर्ड कुछ ऐसा कहते हैं कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों का इस मैच में चलना तो बनता है।

इन दोनों टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनकी हार का कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का नहीं चल पाना था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले मैच में वे इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगी। चेन्नई और लखनऊ दोनों को वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने के बाद मैच गंवाना पड़ा था और ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी परिस्थितियां भिन्न नहीं है जहां दूसरी पारी के दौरान ओस काफी प्रभाव डाल सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि LSG vs CSK मैच आप लाइव कब, कैसे और कहां देख सकते हैं। 

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच कहां होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच किस समय शुरू होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच गुरुवार (31 मार्च) को शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

IPL 2022: मोईन अली की वापसी से इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, देखें LSG vs CSK मुकाबले की संभावित प्लेइंग


लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 मैच का लाइव कवरेज कहां और कैसे देखें?

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों - स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर देखना चाहते हैं तो इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। लैपटॉप या डेस्कटॉप पर आप हॉटस्टार की वेबसाइट मैच को लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा अगर इस मैच के लाइव अपडेट्स और मैच से जुड़ी अन्य रोचक खबरें आपको पढ़नी हैं तो फिर आप livehindustan.com के IPL सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें