IPL 2022: 'नए को कम मत समझना', हार्दिक पांड्या ने IPL से पहले टीमों को दी वार्निंग
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ दो हफ्ते का समय बचा हुआ है। आरसीबी के फाफ डुप्लेसि को कप्तान बनाए जाने के साथ ही सभी टीमों को अपना-अपना कप्तान मिल गया है। वहीं गुजरात...
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ दो हफ्ते का समय बचा हुआ है। आरसीबी के फाफ डुप्लेसि को कप्तान बनाए जाने के साथ ही सभी टीमों को अपना-अपना कप्तान मिल गया है। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लीग की अन्य फ्रेंचाइजी को आगामी टूर्नामेंट में नई टीमों को हल्के में नहीं लेने की वार्निंग दी है।
गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) दो नई टीमें हैं, जो आईपीएल 2022 में शामिल होंगी। आगामी टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करने वाले हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के प्रोमो वीडियो में एक नए अवतार में नजर आए हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी के नए अवतार के साथ प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करने के बाद आईपीएल 2022 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने शनिवार को 'यह अब नॉर्मल है' सीरीज के अपने तीसरे प्रोमो को लॉन्च किया।
इस नई फिल्म में गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक पांड्या नए अवतार में दिख रहे हैं और प्रोमो में इस बात पर जोर दिया गया है, कि दो नई टीमें आईपीएल के 15वें संस्करण में एक बड़ा प्रभाव डालेंगी और किसी को भी उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए।
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा लॉन्च की गई नई अभियान फिल्म में एक बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति दिखाई गई है, जहां बम दस्ते के दो सदस्य एक बम को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नियमित आठ के बजाय 10 तारों को देखकर भ्रमित हो जाते हैं। इस बीच हार्दिक लाइव वीडियो कॉल पर उनके साथ जुड़ते हैं हैं और बम दस्ते के सदस्यों को चेतावनी देते हैं कि नए तार भले ही नुकसानदायक न दिखें, लेकिन उन्हें विस्फोट को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए।
हार्दिक की चेतावनी के बावजूद वे तारों को काट देते हैं और विस्फोट हो जाता है। तब हार्दिक उन्हें नए तारों को गंभीरता से न लेने के प्रभावों की याद दिलाते हैं। इस प्रोमो को दो नई आईपीएल टीमों से जोड़ा गया है और इस तथ्य को दोहराया गया है कि नई टीमों द्वारा इस आईपीएल सीजन अच्छा प्रदर्शन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।