Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2022 Double the money in 25 days Wasim Jaffer told how to choose a fantasy XI

IPL 2022: '25 दिन में पैसा डबल', वसीम जाफर ने बताया कैसे चुनें फैंटसी XI

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्विटर पर फैंटसी टीम चुनने की तीन मस्त टिप्स दी हैं। वसीम जाफर ने इस पोस्ट के साथ एक मीम शेयर किया है, जिसमें लिखा है 25 दिन में पैसा डबल।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 16 April 2022 04:45 PM
share Share
Follow Us on

वसीम जाफर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए काफी मशहूर हो चुके हैं। टीम इंडिया के इस पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने पिछले कुछ सालों में ट्विटर की पिच पर अपने ट्वीट्स से खूब छक्के-चौके लगाए हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने ट्वीट से फैन्स का दिल जीत लिया है। वसीम जाफर ने ट्वीट में एक मीम शेयर किया है, जिसमें लिखा है 25 दिन में पैसा डबल और इसके साथ ही आईपीएल 2022 के मैचों के लिए फैंटसी XI चुनने की तीन मजेदार टिप्स भी दी हैं।

जाफर ने ट्विटर पर लिखा, 'इस सीजन के लिए मेरे तीन फैंटसी रूल्स- 1- सभी राहुल को टीम में चुनें, 2- सभी यादव को टीम में चुनें, 3- ऐसे खिलाड़ियों को चुने जो अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ खेल रहा हो।' इस सीजन में कुलदीप यादव, उमेश यादव और सूर्यकुमार यादव ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, इसके अलावा केएल राहुल और राहुल त्रिपाठी ने दमखम दिखाया है।

राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को मैच विनिंग पारी खेली थी। आपको बता दें कि राहुल इससे पहले केकेआर फ्रेंचाइजी से ही जुड़े थे। इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।

डिस्क्लेमरः यह खबर वसीम जाफर के ट्वीट के आधार पर बनाई गई है। फैंटसी लीग खेलकर आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है, ऐसे में इस तरह के खेल में आप अपने जोखिम पर हिस्सा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें