Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2022 CSK and KKR will face each other on March 26 check the strength and weakness of both teams

IPL 2022: 26 मार्च को आमने-सामने होंगी CSK और KKR की टीमें, जानें दोनों की ताकत और कमजोरी

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले से होने वाला है। दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से कई नए खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 24 March 2022 11:10 PM
share Share

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले से होने वाला है। दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से कई नए खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कमान इस साल स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर संभालेंगे। दो बार की चैंपियन KKR पिछले सीजन की उपविजेता रही थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन इस बार दोनों ही फ्रेंचाइजी में काफी बदलाव हुए हैं, ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पहले मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है।

CSK की मजबूती
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स उन टीमों में से एक है, जिन्होंने हमेशा ऑलराउंडर्स पर भरोसा जताया है। ऐसे में इस बार भी टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है। रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, युवा राजवर्धन हंगरगेकर और अनुभवी मोईन अली हैं, जोकि किसी भी टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में नहीं चूकेंगे। टीम के पास धोनी के रूप में चैंपियन खिलाड़ी है, जोकि बतौर लीडर टीम में नजर आने वाले हैं। टीम में कई पावर हिटर हैं, जो अपने दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं। वहीं टीम के पास बाएं हाथ और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का गजब का कॉबिनेशन मौजूद है। 


CSK की कमजोरी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आगामी सीजन से चंद घंटे पहले ही अपने नए कप्तान का ऐलान किया है। धोनी के नेतृत्व में टीम पिछले सीजन चैंपियन बनीं थी, लेकिन इस बार रविंद्र जडेजा के नेतृत्व में नई टीम को नए सिरे से संभालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। धोनी के कप्तानी छोड़ने से टीम के प्रदर्शन पर असर जरुर पड़ेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर और मोईन अली का खेलना मुश्किल है, जोकि टीम के लिए बड़ा धक्का है। जोश हेजलवुड के जाने से तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। फाफ की कमी टीम को इस सीजन खलने वाली है। टीम के पास कोई लेग स्पिनर भी नहीं है, जिसकी कमी टीम को कुछ मैचों में खल सकती है। 

KKR की मजबूती
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी इस सीजन नए कप्तान के साथ उतरने के लिए तैयार है। श्रेयस अय्यर को फ्रेंचाइजी ने नया कप्तान चुना है। हालांकि टीम के लिए ये फैसला अच्छा साबित होने वाला है। क्योंकि पिछले सीजन इयोन मोर्गन बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। लेकिन श्रेयस अय्यर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है और वह बतौर बल्लेबाज काफी अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं। टीम के पास अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम का बल्लेबाजी क्रम पिछले सीजन की तरह इस बार संतुलित नजर आ रहा है। वरूण और नरेन जैसे स्टार स्पिनर टीम में मौजूद हैं। राणा, बिलिंग्स और रसल जैसे धाकड़ हिटर हैं। 

 

KKR की कमजोरी
टीम में पैट कमिंस को छोड़ दे तो तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखाई दे रहा है। भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी है। उमेश यादव जरुर टीम में हैं लेकिन उनको आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। डेथ बॉलिंग में टीम के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। टीम ने ऑक्शन में दो विकेटकीपर को खरीदा था। भारतीय खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन और सैम बिलिंग्स को टीम ने आगामी सीजन के लिए लिया था। क्योंकि शेल्डन टी20 में बड़ा नाम नहीं हैं, ऐसे में बिलिंग्स को हर मैच में टीम में रखना अय्यर के लिए मजबूरी बनने वाली है। वहीं रसल, नरेन और वरुण की फिटनेस पर सवाल उठते रहते हैं, अगर ये खिलाड़ी चोटिल होते हैं, तो श्रेयस अय्यर के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें