IPL 2022: KKR की बढ़ी मुश्किल, कप्तानी देने के बाद अब जडेजा को धोनी दे रहे स्पेशल ट्रेनिंग, CSK ने रिलीज किया वीडियो
IPL के 15वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बड़ा फैसला करते हुए रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी है। चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में
IPL के 15वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बड़ा फैसला करते हुए रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी है। चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। अब धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कप्तान बन गए हैं। टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी अब बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे। हालांकि वह लीडर की भूमिका में तब तक बने रहेंगे, जब तक कि वह आईपीएल खेलते रहेंगे। कप्तानी मिलने के बाद जडेजा ने भी ये बात मानी है।
जडेजा ने चेन्नई सुपर कग्सिं का कप्तान बनने के बाद अपने पहले बयान में कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है, लेकिन मुझे एक बड़े खिलाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे भरना बल्किुल भी आसान नहीं होगा। माही भाई ने कप्तान के रूप में जो विरासत खड़ी की है. मुझे उसे आगे बढ़ाना है। जडेजा चेन्नई सुपर कग्सिं के साथ 2012 से ही जुड़े हुए हैं। उन्होंने चेन्नई को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 15 में अपना पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है, ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी आखिरी ट्रेनिंग को खत्म करने में बिजी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में जडेजा धोनी से बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
जडेजा ने कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके साथ माही भाई मौजूद हैं। अगर उन्हें कोई भी समस्या होगी, तो माही भाई के पास जाकर सवाल पूछेंगे। इसके साथ ही जडेजा ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है। जडेजा सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे। उनसे पहले धोनी और सुरेश रैना चेन्नई की कप्तानी संभाल चुके हैं।
जडेजा ने सीएसके के लिए 146 मैचों में 109 विकेट लिए हैं और 1480 रन बनाए हैं। इस बार उनकी कप्तानी में टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी। जडेजा चंद गेंदों में ही मैच का रुख पलट देते हैं। वह निचले क्रम पर आकर शानदार बल्लेबाजी करने के लिए भी फेमस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।