IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स बना चैंपियन, साक्षी ने ग्राउंड पर धोनी को लगाया गले, वीडियो वायरल
चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता। आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाने वाली सीएसके को...
चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता। आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाने वाली सीएसके को धोनी ने अपनी कप्तानी में चौथी बार आईपीएल का खिताब जितवाया। धोनी ने सीएसके को विजेता बनाने के बाद परिवार के साथ जीत का जश्न मनाया। मैच जीते के बाद ग्राउंड में साक्षी धोनी ने एमएस धोनी को गले लगाया। उनकी बेटी जीवा भी उनके साथ थी।
साक्षी के धोनी को गले लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018 में इससे पहले आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 192 रन बनाए। सीएसके की तरफ से फाफ डु प्लेसी ने 56 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई।
— DHONI GIFS™ (@DhoniGifs) October 15, 2021
कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल ने 51 और वेंकटेश अय्यर ने 50 रन बनाए। इन दोनों के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में अय्यर और नितिश राणा को आउट कर मैच का पासा ही पलट दिया। इसके बाद केकेआर ने 17 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। फाफ डु प्लेसी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।