IPL 2021: RCB की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद विराट कोहली के लिए KKR के खिलाफ पहला ही मैच होगा खास, जानें कैसे
रविवार 19 सितम्बर का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के समर्थकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि इस दिन उनके कैप्टन विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इससे...
रविवार 19 सितम्बर का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के समर्थकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि इस दिन उनके कैप्टन विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इससे पहले विराट ने इस सप्ताह के शुरू में घोषणा की थी कि यूएई और ओमान में अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वे भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट की टीम को आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरना है। यह मैच विराट के लिए काफी खास साबित होने वाला है, क्योंकि यह उनका 200वां आईपीएल मैच होगा।
Captain Kohli will step out for his 2️⃣0️⃣0️⃣th #IPL game today. 🤩
And what better way than stepping out in the special blue jersey to pay tribute to our Frontline warriors. 💙@imVkohli#PlayBold #IPL2021 #WeAreChallengers #KKRvRCB pic.twitter.com/OodiUUPqCS
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 20, 2021
विराट से पहले कई भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की तरफ से 200 या इससे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम शामिल है। इस तरह विराट आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले मात्र 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट के बाद जो खिलाड़ी 200 आईपीएल मैच खेलने के नजदीक हैं, उसमें रविंद्र जडेजा, रोबिन उथप्पा और शिखर धवन का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि विराट को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 2013 में कप्तान बनाया था, जब उन्होंने डेनियल वेटोरी को रिप्लेस किया था। विराट ने अपनी कप्तानी में 132 मैचों में 62 मैच जीते हैं और 66 हारे हैं जबकि चार में कोई नतीजा नहीं निकला। उनकी कप्तानी में टीम का बेस्ट प्रदर्शन 2016 में आया, जब टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब से चूक गई। तब उन्हें अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।