Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2021 Latest Point Table: Delhi Capitals reaches in second position after defeats Mumbai Indians

IPL Point Table: मुंबई इंडियंस को हराकर नंबर 2 पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, टॉप पर आरसीबी बरकरार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 13वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। 138 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने चार विकेट खोकर हासिल किया। इसी के साथ ऋषभ पंत की...

Hemraj Chauhan लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 21 April 2021 08:01 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 13वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। 138 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने चार विकेट खोकर हासिल किया। इसी के साथ ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। चार मैचों में दिल्ली की ये तीसरी जीत है। टीम ने अपने दो मुकाबले लगातार जीते हैं। आईपीएल 2021 के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में नंबर एक पर आरसीबी बनी हुई है। वहीं हार के बाद मुंबई इंडिंयस चौथे नंबर पर है। उसने चार मुकाबलों ेमें से दो जीतें हैं और दो में उसे हार मिली है।

यहां देखें आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीम मैच खेल जीते हारे टाई नो रिजल्ट रनरेट प्वॉइंट्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 3 3 0 0 0 +0.750 6
दिल्ली कैपिटल्स 4 3 1 0 0 +0.426 6
चेन्नई सुपर किंग्स 3 2 1 0 0 +1.194 4
मुंबई इंडियंस 4 2 4 0 0 +0.187 4
कोलकाता नाइट राइडर्स 3 1 2 0 0 -0.633 2
राजस्थान रॉयल्स 3 1 2 0 0 -0.719 2
पंजाब किंग्स 3 1 2 0 0 -0.967 2
सनराइजर्स हैदराबाद 3 0 3 0 0 -0.483 0

प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स है। पांचवे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स है। वहीं राजस्थान रॉयल्स छठे नंबर है। केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की बात करें तो वो सातवें नंबर है। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद तीन मैचों में तीन हार के साथ सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। टीम केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में अब तक एक मैच में भी जीत हासिल नहीं कर पाई है।

गौरतलब है कि आठ टीमों के आईपीएल 2021 में लीग स्टेज पर एक टीम टोटल 14 मैच खेलेगी। लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ का दौर शुरू होगा, जिसमें प्वॉइंट टेबल की टॉप 4 टीमें क्वालीफाई करेंगी। इसमें टॉप दो टीमों और तीसरे-चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। टॉप 2 में रहने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें