Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2021 DC vs PBKS I was worried about my technique after getting dropped in Australia says Prithvi Shaw

ऑस्ट्रेलिया दौरे से ड्रॉप होने के बाद कुछ ऐसा महसूस कर रहे थे पृथ्वी शॉ, ऐसे की जबर्दस्त वापसी

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने अपनी तकनीक के बारे में चिंता करना शुरू कर दिया था और उनका कहना है कि अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव के बाद वह घरेलू क्रिकेट में...

Namita Shukla एजेंसी, मुंबईMon, 19 April 2021 01:46 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने अपनी तकनीक के बारे में चिंता करना शुरू कर दिया था और उनका कहना है कि अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव के बाद वह घरेलू क्रिकेट में फॉर्म में वापसी करने में सफल रहे। पिछले साल दिसंबर में 21 साल के इस खिलाड़ी को एडीलेड में शुरुआती टेस्ट में दो विफलताओं के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। मुंबई के बल्लेबाज ने हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा प्रदर्शन किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी अन्य खिलाड़ी ने नहीं किया था, उन्होंने आठ मैचों में 827 रन बना दिए।

इसके बाद शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 38 गेंद में 72 रन बनाए। शॉ ने रविवार की रात पंजाब किंग्स पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट के बाद टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद मैंने अपनी तकनीक के बारे में चिंता करना शुरू कर दिया कि मैं बोल्ड क्यों हो रहा था। भले ही यह मामूली सी गलती हो, मैं इसे कम करना चाहता था। मैंने वहीं पर इस पर काम करना शुरू कर दिया।'

उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 17 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 32 रन बनाए। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने शुरुआती मूवमेंट पर काम किया, मैंने इसे और स्थिर बनाया और गेंदबाज के गेंदबाजी करने से पहले ही तैयार रहने पर काम किया।' उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मैंने अपने कोच प्रशांत शेट्टी सर के साथ काम किया और प्रवीण आमरे सर के साथ भी, इसके बाद मैं विजय हजारे ट्रॉफी खेला और यह कारगर रहा। मैंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना नैचुरल गेम खेला, लेकिन मैंने कुछ तकनीकी बदलाव भी किए। इसके बाद यह ठीक रहा है।'

शॉ ने कहा, ''मुझे आईपीएल के टी20 फॉर्मैट के लिये काफी ज्यादा अभ्यास का मौका नहीं मिला। लेकिन मैंने रिकी पोंटिंग सर, प्रवीण आमरे सर और प्रशांत शेट्टी सर के साथ काफी अच्छे प्रैक्टिस सेशन किए।' इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने यह भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग ने उन्हें मनमुताबिक बल्लेबाजी करने की आजादी दी। उन्होंने कहा, 'वह (पोंटिंग) कहते हैं, क्रीज पर जाओ और कुछ ज्यादा चीजों के बारे में सोचे बिना खेलो। पहले छह ओवरों में साझेदारियां काफी अहम होती हैं। हम (मैं और शिखर धवन) बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले इन चीजों के बारे में योजना बनाते हैं।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें