IPL 2020, RCB v RR: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में शनिवार 3 अक्टूबर को दर्शकों को पहले के मुकाबले ज्यादा मसाला देखने को मिलेगा क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले डबल हेडर मैच में रॉयल...
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में शनिवार 3 अक्टूबर को दर्शकों को पहले के मुकाबले ज्यादा मसाला देखने को मिलेगा क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले डबल हेडर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों ही जीत दर्ज करना चाहेंगे, क्योंकि दोनों ही टीमों के नाम 2-2 जीत दर्ज हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले दो मैच शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर खेले थे जहां उसने धमाकेदार जीत दर्ज की लेकिन दुबई में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बदली परिस्थितियों से उसके खिलाड़ी सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और उसे हार का सामना करना पड़ा। अबु धाबी का मैदान भी बड़ा है और रॉयल्स दुबई के अनुभव का यहां फायदा उठाना चाहेगा।
आरसीबी का इस मैदान पर यह पहला मैच होगा। उन्होंने पिछले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराकर दो प्वाइंट हासिल किए थे। टीम के लिए चिंता का विषय उनकी बॉलिंग है जिसने आखिरी चार ओवर में 80 रन लुटा डाले थे। टीम के लिए नवदीप सैनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में कसी गेंदबाजी की जिससे टीम जीतने में सफल रही। विराट का स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी का आगाज कराने का दांव पिछले मैच में चल गया था। उन्होंने चार ओवर में केवल 12 रन देकर एक विकेट लिया था जबकि मैच 400 से अधिक रन बने थे।
कब और कहां खेला जा रहा है मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2020 का 15वां मैच शनिवार 3 अक्टूबर को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत में किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समय के मुताबिक यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 3.00 बजे होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे।
यहां देखें दोनों टीमें-
Royal Challengers bangalore Squad 2020: विराट कोहली (कप्तान), मोहम्मद सिराज, क्रिस मोरिस, जोश फिलिप, मोइन अली, एरन फिंच, एबी डिविलियर्स, शहबाज अहमद, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उडाना, डेन स्टेन, पवन नेगी, देवदत्त पड्डीकल, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरुकीरत मान सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा।
Rajasthan Royals Squad 2020: स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाय, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनाद्कट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओशाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, जोस बटवर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।