Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2020 RCB vs KKR AB de Villiers equals Kieron Pollard s record with majestic 23-ball fifty against Kolkata Knight Riders

IPL 2020 RCB vs KKR: एबी डीविलियर्स की ताबड़तोड़ फिफ्टी, कीरोन पोलार्ड की कर ली बराबरी

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) के खिलाफ 82 रनों से बड़ी...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 13 Oct 2020 08:24 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) के खिलाफ 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। आरसीबी की इस जीत के हीरो रहे एबी डीविलियर्स (AB de Villiers), जिन्होंने 33 गेंद पर 73 रनों की नॉटआउट पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। डीविलियर्स ने 23 गेंदों पर पचासा ठोका और सबसे ज्यादा बार 23 या उससे कम गेंद पर पचासा ठोकने के मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड की बराबरी कर ली है।

पोलार्ड छह बार ऐसा कर चुके हैं और अब उनके साथ डीविलियर्स भी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल का नाम आता है। सहवाग ने पांच बार ऐसा किया है, जबकि बाकी तीन ने चार-चार बार ऐसा किया है। डीविलियर्स ने 73 रनों की पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के लगाए। डीविलियर्स के खाते में अब 225 आईपीएल छक्के हो गए हैं। 220 से ज्यादा आईपीएल छक्के लगाने वाले डीविलियर्स महज दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं। गेल के खाते में 326 छक्के हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर हैं, जो 214 छक्के लगा चुके हैं।

मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाए। विराट और एबीडी के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की अटूट साझेदारी हुई। कप्तान विराट कोहली 28 गेंद पर 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। विराट ने अपनी पारी के दौरान महज एक चौका लगाया। आरसीबी के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ आरसीबी के खाते में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 10 प्वॉइंट्स हो गए हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर आरसीबी तीसरे पायदान पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें