IPL 2020, RCB vs DC: DC के खिलाफ मैच से पहले RCB कप्तान विराट को क्यों याद आई CSK की जीत
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया। यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा...
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया। यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, इसी मैदान पर एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। टॉस जीतने के बाद विराट ने बताया कि क्यों इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान है। उन्हें टॉस के बाद सीएसके की शानदार जीत याद आई और उन्होंने इसका जिक्र भी किया।
विरटा ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह पिच पिछली रात जैसी है। बैट पर गेंद अच्छे से आ रही थी, एक पार्टनरशिप और सीएसके ने मैच आसानी से जीत लिया। ओस के बाद आप दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मैच से बाहर नहीं हो सकते हैं। एडम जाम्पा के पेट में दिक्कत है और वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह नहीं खेल रहे हैं ऐसे में टीम में कुछ बदलाव करने पड़े हैं। मोइन अली उनकी जगह खेल रहे हैं। गुरुकीरत मान सिंह भी नहीं खेल रहे हैं और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है।'
सीएसके के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाए थे, जवाब में सीएसके ने 17.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 181 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। शेन वॉटसन 83 और फैफ डु प्लेसी 87 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। इन दोनों ने मिलकर किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।