IPL 2020 RCBvDC: सिराज ने कुछ इस अंदाज में ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB, Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC, Delhi Capitals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 19वें मैच में तेज...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB, Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC, Delhi Capitals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 19वें मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। आरसीबी के इस फैसले को काफी ट्रोल किया गया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीता और कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। विराट ने जैसे ही बताया कि सिराज प्लेइंग XI का हिस्सा हैं, वैसे ही ट्विटर पर लोगों ने इस तेज गेंदबाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सिराज ने अपनी गेंदबाजी से ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Trolls aside, if not for Siraj rcb would've given 210 here. 2 crucial wickets. Bowled crazy bouncers.
— arfan (@Im__Arfan) October 5, 2020
Umesh Yadaw watching Lord Siraj sir's bowling performance in death overs.#RCBvDC pic.twitter.com/zPrGujQXeJ
— Tweetera🐦 (@DoctorrSays) October 5, 2020
When cricket gives you a second chance.. bowl like siraj not kaul
— Detective (@cheeku4042) October 5, 2020
Bro Siraj you taking wickets?#RCBvDC pic.twitter.com/LD9XWQYldI
— 🍷 (@_UddiiBaba) October 5, 2020
टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं विराट
आरसीबी की ओर से वो सबसे सफल गेंदबाज रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन बनाए। सिराज ने पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत के रूप में दो अहम विकेट झटके और दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 200 के पार पहुंचने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। सिराज ने 4 ओवर में 34 रन खर्चकर दो विकेट लिए। नवदीप सैनी, इसुरु उडाना, मोइन अली ने जहां 10 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से रन लुटाए, वहीं सिराज ने बेहतर गेंदबाजी की।
सैनी ने तो 3 ओवर में 48 रन खर्च डाले, जबकि उडाना ने 3 ओवर में 40 रन खर्चे। आरसीबी की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी करने के मामले में सिराज दूसरे नंबर पर रहे। वॉशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 20 रन खर्चे। इस मैच में युजवेंद्र चहल का भी जादू नहीं चला और उन्होंने तीन ओवर में 29 रन लुटा डाले। शॉ 23 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पंत 25 गेंद पर 37 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।