Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2020 MI vs RR watch online ipl matches Mumbai Indians vs Rajasthan Royals when where and how to watch online live streaming and live telecast rrvmi Rohit Sharma vs Steve Smith

IPL 2020 MIvRR: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स मैच की Live Streaming और Live Telecast

IPL 2020 MI vs RR Live Streaming and Live Telecast: इंडियन प्रीमियर लीग का 20वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक पांच मैच खेले...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 6 Oct 2020 06:42 PM
share Share


IPL 2020 MI vs RR Live Streaming and Live Telecast: इंडियन प्रीमियर लीग का 20वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक पांच मैच खेले हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में यह पांचवां मैच होगा। मुंबई इंडियंस तीन जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम दो जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाले राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन अभी तक मिला-जुला रहा है। जबकि पहले मैच में हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की है। 

राजस्थान रॉयल्स की टीम की बल्लेबाजी जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन पर टिकी हुई है, जबकि मुंबई इंडियंस के बैटिंग लाइन-अप में काफी गहराई है। मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी भी राजस्थान रॉयल्स से बेहतर नजर आ रही है। ऐसे में मुंबई इंडियंस इस मैच में राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ सकती है।

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2020 का 20वां मैच मंगलवार 6 अक्टूबर को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत में किस समय शुरू होगा मैच?

भारतीय समय के मुताबिक यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे।।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

राजस्थान रॉयल्सः जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, महिपाल लोमरोर, टॉम कुर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन।

Mumbai Indians Squad 2020: रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन।

Rajasthan Royals Squad 2020: स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाय, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनाद्कट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओशाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, जोस बटवर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुर्रन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें