Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2020 all stars match rohit sharma virat kohli and ms dhoni will play in one team in all stars match here is everything you must know about this special match

IPL 2020: जानिए किस तारीख को खेला जाएगा ऑल स्टार्स मैच और धोनी, विराट, रोहित होंगे किस टीम का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। आईपीएल से पहले एक ऑल स्टार मैच खेला जाएगा, जिसमें सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।...

Namita Shukla एजेंसी, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2020 08:31 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। आईपीएल से पहले एक ऑल स्टार मैच खेला जाएगा, जिसमें सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब इस तरह का ऑल स्टार मैच खेला जाएगा। यह मैच आईपीएल के पहले मैच से तीन दिन पहले यानी कि 26 मार्च को खेला जाएगा, हालांकि यह मैच कहां खेला जाएगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। इस मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा एक टीम के लिए खेलेंगे। आईपीएल का पहला और फाइनल मैच मुंबई में खेला जाएगा इसकी घोषणा हो चुकी है।

ऑल स्टार मैच के लिए दोनों टीमों में आठ फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ी शामिल होंगे। एक टीम में उत्तर और पूर्व की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शामिल होंगे जबकि दूसरी टीम में दक्षिण और पश्चिम की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस तरह देखा जाए तो दक्षिण और पश्चिम की ऑल स्टार टीम में चार बार के चैंपियन कप्तान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, तीन बार की चैंपियन चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली शामिल हो सकते हैं। इस टीम का कप्तान बनाने के लिए इन तीन दिग्गजों में होड़ रहेगी।

ऑल स्टार मैच का आइडिया गांगुली और बृजेश पटेल का

इस ऑल स्टार मैच का आइडिया बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल का है, जो दिल्ली में सोमवार को हुई संचालन परिषद की बैठक में मौजूद थे। बैठक में मैचों को शुरू करने के समय को आधा घंटा पहले लाने पर चर्चा हुई लेकिन फ्रेंचाइजी ओस के कारण मैचों का समय बदलने को लेकर तैयार नहीं हुईं। टूर्नामेंट में केवल चार डबल हेडर (एक दिन में दोपहर और रात का मैच) होंगे। टूर्नामेंट महज दो महीना दूर है लेकिन आईपीएल ने इसका शेड्यूल अभी तक घोषित नहीं किया है। बीसीसीआई अधिकारियों ने देरी का कारण तो नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि अगले सप्ताह आईपीएल शेड्यूल जारी हो जाएगा।

प्लेऑफ के दौरान होंगे महिला टी20 टूर्नामेंट के मैच

आईपीएल के साथ-साथ महिला टी-20 टूर्नामेंट होगा और इसमें इस बार चौथी टीम जोड़ी गई है। महिला टूर्नामेंट में फाइनल सहित सात मैच होंगे। तीन टीमें सुपरनोवास, ट्रैलब्लेजर्स और वेलोसिटी हैं जबकि चौथी टीम के नाम की अभी घोषणा की गई है। यह टूर्नामेंट आईपीएल प्लेऑफ के समय खेला जाएगा। आईपीएल मैचों के दौरान नो-बॉल पर निगरानी रखने के लिए विशेष मैच अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो टीवी और चौथे अम्पायर से अलग होगा। इस सीजन से कन्कशन सब्स्टीट्यूट रखने की अनुमति होगी और इसमें मैच रेफरी का फैसला अंतिम फैसला होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें