Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2019 who will hit most sixes in indian premier league 12th season here are all stats

IPL 2019: जानिए इस सीजन में कौन सा बल्लेबाज मार सकता है सबसे ज्यादा छक्के

IPL 2019 Indian Premier League 12th Season: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के आगाज में ज्यादा समय नहीं बचा है। आईपीएल के अभी तक हर सीजन में खूब छक्कों की बरसात हुई है और ओवरऑल आईपीएल में छक्कों के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 14 March 2019 06:08 PM
share Share

IPL 2019 Indian Premier League 12th Season: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के आगाज में ज्यादा समय नहीं बचा है। आईपीएल के अभी तक हर सीजन में खूब छक्कों की बरसात हुई है और ओवरऑल आईपीएल में छक्कों के किंग रहे हैं कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल। क्या एक बार फिर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का का रिकॉर्ड गेल के नाम होगा या फिर कोई और दिग्गज बल्लेबाज गेल के खेल को बिगाड़ नंबर-1 बनेगा। चलिए जानते हैं कि क्या कहते हैं आंकड़े...

गेल को सिक्सर किंग बोलने के एक नहीं कई सारे कारण हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्कों का ताज गेल के सिर सजा हुआ है और जो खिलाड़ी दूसरे नंबर पर है, उसके और गेल के छक्कों में 100 से ज्यादा का अंतर है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम नहीं है। विराट ने आईपीएल में कुल 178 छक्के जड़े हैं और छठे नंबर पर हैं। चलिए एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप पांच धाकड़ बल्लेबाजों की लिस्ट परः

इस वजह से सनी लियोन के फेवरेट हैं CSK के कप्तान धौनी

खिलाड़ी का नाम खेली गई पारी जड़े गए छक्के
क्रिस गेल 111 292
एबी डिविलियर्स 129 186
एम एस धौनी 158 186
सुरेश रैना 172 185
रोहित शर्मा 168 184

अब चलिए जानते हैं कि पिछले दो सीजन में किन पांच बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्केः

खिलाड़ी का नाम 2019 में फ्रेंचाइजी टीम जड़े गए छक्के
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स 61
एम एस धौनी चेन्नई सुपरकिंग्स 46
एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 46
रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स 42
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब 41

गेल इस लिस्ट में भले ही पांचवें नंबर पर हों, लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे सीरीज में जो शानदार बल्लेबाजी की है, उसको देखकर लगता है कि वो इस सीजन में एक बार फिर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत, धौनी और एबी डिविलियर्स के बीच भी छक्कों का मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें