RCBvsRR: राजस्थान के 'करो या मरो' के मैच में काम बिगाड़ सकती है बैंगलोर, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट तक सबकुछ
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में भी फिसड्डी साबित हुयी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टूनार्मेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को अपने 'करो या मरो' के मुकाबले...
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में भी फिसड्डी साबित हुयी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टूनार्मेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को अपने 'करो या मरो' के मुकाबले में उससे उलटफेर का शिकार होने से हर हाल में बचना होगा। आईपीएल-12 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां टीमों के बीच प्लेऑफ की होड़ तेज हो गई है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ में शीर्ष दो स्थान पक्के हो गए हैं और अब बचे दो स्थानों के लिए सभी टीमें जोर लगा रही हैं। राजस्थान की टीम फिलहाल तालिका में सातवें नंबर पर है। उसने 12 मैचों में 5 जीते और 7 हारे हैं और उसके अभी 10 अंक है।
RCB हो चुकी है प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
बैंगलोर अपने पिछले मैच में दिल्ली से हारने के बाद टूनार्मेंट की होड़ से बाहर हो गई है लेकिन राजस्थान को अपने उम्मीदें बनाए रखने के लिए हर हाल में शेष मैच जीतने होंगे। राजस्थान से आगे पंजाब, कोलकाता और हैदराबाद सभी के एकसमान 10 अंक है और इनके बीच चौथे पायदान पर पहुंचने का मुकाबला है। लेकिन यदि राजस्थान मंगलवार को बैंगलोर के मैदान पर शिकस्त खाती है तो उसकी उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी।
VIDEO: हैदराबाद का साथ छोड़ते हुए इमोशनल हुए डेविड वॉर्नर, जानें क्या कहा
जानिए, कब-कहां और कैसे देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच आईपीएल का 49वां मैच होगा।
- दोनों टीमों के बीच मैच 30 अप्रैल (मंगलवार) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
- दोनों टीमों के बीच मुकाबला रात में 8 बजे से खेला जाना है।
- भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे टॉस होगा और 8 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।
- इस मैच लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर दिखाया जाएगा।
- आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स दी पर देखा जा सकता है।
मौसम का हाल
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है। तापमान आज के मैच में मुसीबत नहीं बनेगा। बारिश की वजह से तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
पिछले 5 मैचों में दोनों टीमों का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- हार, जीत, जीत, जीत, हार
राजस्थान रॉयल्स- जीत, जीत, हार, जीत हार
पिच रिपोर्ट
बैंगलोर की पिच गेंदबाजों के लिए मुश्किल है। इस पिच पर हमेशा की तरह हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है।
पहली पारी में औसत स्कोर- 189 रन (पिछले 4 आईपीएल मैच)
चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड- जीत- 1, हार- 3
SRHvsKXIP: अश्विन ने साहा के साथ दो बार की ये हरकत, फैन्स बोले- शर्मनाक
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का संभावित प्लेइंग XI- पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, हैनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान, मार्कस स्टोइनिस, वॉशिंगटन सुंदर, कुलवंत खेजरोलिया/उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स का संभावित प्लेइंग XI- अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन, ओशाने थॉमस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।