Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2019 rajasthan royals vs royal challengers bangalore statistical preview of match

IPL 2019, RRvsRCB: धवल कुलकर्णी ने विराट को किया है 4 बार आउट, जानें ऐसे ही कुछ आंकड़े

राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 2 April 2019 02:57 PM
share Share

राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बैंगलोर से ऊपर है। बैंगलोर को रविवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। वहीं, मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी। 

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के आंकड़ों पर एक नजर: 

1. युजवेंद्र चहल ने अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन को दो-दो बार आउट किया है। इस आईपीएल में अब तक सैमसन और रहाणे ने चहल के खिलाफ 27 गेंदों पर 23 और 24 गेंदों पर 24रन क्रमशः बनाए हैं। 

IPL 2019, RRvsRCB: राजस्थान-बैंगलोर की प्लेइंग XI से पिच रिपोर्ट, यहां जानें सबकुछ

2. धवल कुलकर्णी ने आईपीएल में विराट कोहली को 4 बार आउट किया है। वह संयुक्त रूप से किसी बल्लेबाज को सबसे अधिक आउट करने वाले गेंदबाज हैं। कोहली ने धवल की 71 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के के साथ 91 रन बनाए हैं।

3. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली का औसत 21.26 है। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 17 मैचों में दो अर्द्धशतकों के साथ 319 रन बनाए हैं। 

4. अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजी औसत आरसीबी के खिलाफ 37.13 है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 17 पारियों में 557 रन बनाए हैं। इनमें एक नाबाद शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं।

5. जयपुर में जोस बटलर का औसत 61 है। उन्होंने 7 पारियों में 315 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछली तीन पारियों में अर्द्धशतक लगाया है। 

6. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एबी डिविलियर्स का औसत 51 है। उन्होंने चार पारियों में 153रन बनाए हैं। उन्होंने सभी चार पारियों में 20 से अधिक रन बनाए। दूसरी तरफ विराट कोहली ने छह टी-20 में 21.60 की औसत से केवल 108 रन बनाए हैं।

IPL 2019, RRvsRCB: राजस्थान-बैंगलोर का लक्ष्य पहली जीत, कब-कहां-कैसे देखें मैच
  
7. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 558 रन बनाए हैं। केवल सुरेश रैना (605) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 450से अधिक रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने 15 पारियों में 46.5 की औसत से सात अर्द्धशतकों के साथ ये रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले छह मैचों में डिविलियर्स ने 60.2 की औसत से 301 रन बनाए हैं। 

8. विराट कोहली ने भारतीय जमीन पर टी-20 फॉर्मेट में 5942 रन बनाए हैं। यदि वह 58 रन और बना लेते हैं तो 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। रविवार को रैना ने टी-20 में, भारत में अपने 6000 रन पूरे किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें