Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2019 rajasthan royals vs chennai super kings live streaming online scorecard when and where to watch rr vs csk match at jaipur

RRvsCSK:चेन्नई को रोकने के लिए पूरा जोर लगाएगी राजस्थान, कब-कहां-कैसे देखें मैच

विजय रथ पर सवार मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स गुरुवार (11 अप्रैल) को सवाईमान सिंह स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण के मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स की...

एजेंसी जयपुरThu, 11 April 2019 01:09 PM
share Share
Follow Us on

विजय रथ पर सवार मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स गुरुवार (11 अप्रैल) को सवाईमान सिंह स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण के मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स की चुनौती से पार पाने उतरेगा। वहीं, दूसरी तरफ घर में अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों के हार झेलने के बाद राजस्थान की टीम महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। 

चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए राजस्थान को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा, क्योंकि चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में घर में कोलकाता को सात विकेट से शिकस्त दी है। चेन्नई ने लीग में अब तक छह मैचों में पांच मे जीत दर्ज की है जबकि एक में ही उसे हार मिली है। टीम 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। 

IPL 2019 CSK vs KKR: एयरपोर्ट पर साक्षी के साथ जमीन पर सो गए धौनी- PHOTO वायरल

जानें कब-कहां और कैसे देखें चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच आईपीएल का 25वां मैच होगा। 
- दोनों टीमों के बीच मैच 11 अप्रैल (गुरुवार) जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
- दोनों टीमों के बीच मुकाबला रात में 8 बजे से खेला जाना है। 
- भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे टॉस होगा और 8 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।
- इस मैच लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर दिखाया जाएगा।
- आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स दी पर देखा जा सकता है।
- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

ऐसा रहा अबतक राजस्थान का सफर
राजस्थान ने अपने पहले तीन मैच किंग्स इलेवन पंजाब से 14 रन से, सनराइजर्स हैदराबाद से पांच विकेट से और चेन्नई से आठ रन से गंवाए थे। राजस्थान ने अपने चौथे मैच में जाकर फिसड्डी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत हासिल की थी। लेकिन उसने फिर कोलकाता नाईट राइडर्स से अगला मैच 37 गेंद शेष रहते आठ विकेट से गंवा दिया। राजस्थान को यदि मुकाबले में बने रहना है तो उसे जीत की पटरी पर लौटना होगा।

जडेजा ने एक हाथ से रोका रसेल का दमदार 'छक्का', VIDEO देख खुली रह जाएंगी आंखें

ऐसा था राजस्थान-चेन्नई का पिछला मुकाबला
राजस्थान और चेन्नई के बीच 31 मार्च को चेन्नई में जो मुकाबला हुआ था, उसे चेन्नई ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की नाबाद 75 रन की जबरदस्त पारी से जीता था। चेन्नई ने आठ विकेट पर 175 रन बनाए थे, जबकि राजस्थान की टीम सराहनीय संघर्ष करने के बावजूद आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। राजस्थान अपने पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ 139 रन ही बना पाई थी जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा था।
        
चेन्नई की ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, लेग स्पिनर इमरान ताहिर और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा से सजी स्पिन ताकत के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों खासतौर पर जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे को शानदार प्रदर्शन करना होगा तभी रॉयल्स धौनी का विजय रथ रोकने की कोशिश कर पाएंगे।

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

चेन्नई सुपर किंग्स : अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें