Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2019 kolkata knight riders vs delhi capitals predicted playing xi pitch team and weather report know about everything at kkr vs dc eden gardens

KKRvsDC: कोलकाता-दिल्ली का मुकाबला, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के इस सीजन में अब तक केवल एक बार दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में सुपर ओवर फेंका गया है। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में खेला गया था।...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 12 April 2019 11:15 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के इस सीजन में अब तक केवल एक बार दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में सुपर ओवर फेंका गया है। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में खेला गया था। अब इन दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला होगा। उम्मीद है कि यहां रनों की बारिश देखने को मिलेगी। केकेआर अपने होम ग्राउंड में लौटने से खुश होगी। पिछले चार मैचों में से केकेआर केवल दो मैच जीत पाई है, लेकिन उन्हें अगले तीन मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने हैं। इनमें वह अधिक प्वाइंट अर्जित करके अंक तालिका में ऊपर आना चाहेगी। 

आंद्रे रसेल आश्चर्यजनक रूप से कंसीस्टेंट दिखाई पड़ रहे हैं। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ रसेल ने अर्द्धशतक लगाया था। टूर्नामेंट का हर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। जहां तक दिल्ली कैपिटल्स का मामला है उन्होंने पिछले मैच में आरसीबी को हराया है। उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन इससे उनके टीम संयोजन पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। दिल्ली कैपिटल्स केकेआर के खिलाफ 2-0 करना चाहेगी। 

KKRvsDC: चौथी जीत के लिए उतरेगी दिल्ली, कब-कहां-कैसे देखें मैच

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
ईडन गार्डन्स की पिच इस सीजन में अब तक गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हुई है। यहां हुए दो मैचों में पहली पारी का स्कोर 181 और 218 है। शुक्रवार का मुकाबला भी हाई स्कोरिंग होगा। दोपहर को कोलकाता में तूफान का अंदेशा है, लेकिन मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। 

टीम संयोजन
कोलकाता नाइट राइडर्सः
आंद्रे रसेल की चोट केकेआर के लिए चिंता का सबब होगी। पिछले मैच में बल्लेबाजी करते समय वह जबरदस्त दर्द में थे। हालांकि, बाद में उन्होंने फील्डिंग की। केकेआर टीम मैनेजमेंट उन्हें इस मैच में खिलाकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी। कार्लोस ब्रैथवेट उनकी जगह अपना पहला मैच खेल सकते हैं। बाकी टीम वही रहेगी। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI- क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल या कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गुर्ने। 

IPL 2019: कुलदीप यादव ने बताया कि क्या है आंद्रे रसेल की कमजोरी

दिल्ली कैपिटल्स: खबर है कि राहुल तेवतिया चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यदि वह चोटिल हैं तो उनकी जगह अमित मिश्रा उनकी जगह ले सकते हैं। बाकी टीम वही रहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), क्रिस मौरिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, संदीप लामिछाने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें