IPL 2019, KXIPvsDC: पंजाब-दिल्ली की प्लेइंग XI से पिच रिपोर्ट, यहां जानें सबकुछ
IPL 2019, Match 13, Kings XI Punjab vs Delhi Capitals: फिरोजशाह कोटला मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल (IPL 2019) अपना अगला मुकाबला...
IPL 2019, Match 13, Kings XI Punjab vs Delhi Capitals: फिरोजशाह कोटला मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल (IPL 2019) अपना अगला मुकाबला सोमवार (01 अप्रैल) किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलने उतरेगी। दिल्ली का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, लेकिन इस मैच में युवा खिलाड़ियों की परीक्षा होगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने भी शनिवार को मुंबई इंडियंस को हराया है। मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में पंजाब को होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा।
कोलकाता के खिलाफ पृथ्वी शॉ अपने शतक से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए। इस सीजन में खराब शुरुआत के बाद पृथ्वा शॉ एक बार फिर से फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली की टीम डगआउट में बैठे खिलाड़ियों पर भी नजर रखेगी, उन्हें विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश होगी। कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश होंगे। इस साल उन्होंने मोहाली में जितने भी मैच खेले और सभी जीते भी हैं।
IPL 2019 KXIPvsDC: जीत की लय कायम रखना चाहेगी दिल्ली, कब-कहां-कैसे देखें मैच
मैच के बारे में
-आईपीएल के इस सीजन का 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा।
-मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा।
- भारत में मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।
मौसम का हाल
मोहाली में इस समय जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन सोमवार को यह 28-30 डिग्री तक जा सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
पिच रिपोर्ट
मोहाली स्टेडियम अपनी जीवंत हरी पिच और आउटफील्ड के लिए खास जाना जाता है।
पहली पारी में औसत स्कोरः 191 (पिछले पांच आईपीएल मैच)
रनों का पीछा करते हुएः जीत-1, हार-4
DCvsKKR: आईपीएल इतिहास में फेंका गया 8वां सुपर ओवर और बन गया टर्निंग प्वाइंट
पिछले पांच टी-20 मैचों के परिणाम
किंग्स इलेवन पंजाबः जीते, हारे. जीते, हारे, जीते
दिल्ली कैपिटल्स: जीते, हारे, जीते, जीते, जीते
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, हार्डस विलजोन, एंड्रयू टाई।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, कोलिन इनग्राम, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, क्रिस मौरिस, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।